सार
नेटफ्लिक्स पॉपुलर सीरीज S*x Education से पहचान बना चुके एक्टर Alexander Westwood को साढ़े 15 साल तक जेल की सजा हुई है। यह सजा उसे यौन अपराधों से जुड़े मामलों में मिली है। उस पर एक बार नहीं, बल्कि कई बार S*x संबंधी अपराध करने का आरोप था। कोर्ट ने एक्टर पर दर्ज हुए केस की सुनवाई के दौरान उसकी हरकतों के बारे में विस्तार से सुना और फिर उस पर आरोप तय किए। इसके बाद उसे जेल की सजा सुनाई और इस बात पर जोर दिया है कि यह गंभीर अपराध है और इसने पीड़ितों को बुरी तरह प्रभावित किया है।
अलेक्जेंडर वेस्टवुड की आदत बना S*x अपराध
कोर्ट ने सजा सुनाते वक्त अलेक्जेंडर वेस्टवुड को चालाक और हिंसक बताया। साथ ही कहा कि पांच पीड़ितों के खिलाफ बार-बार उसका इस तरह का अपराध करना उसकी आदत और लाइफस्टाइल बन गया था। वोल्वरहैम्पटन क्राउन कोर्ट में जज नील चावला ने अलेक्जेंडर को साढ़े 15 साल तक कस्टडी में रखने का आदेश देते हुए कहा कि उसने अपने छोटे से सेलेब्रिटी स्टेट्स का इस्तेमाल कमज़ोर युवा लड़कियों को टार्गेट करने के लिए किया है।
यह भी पढ़ें : 8 PHOTO: बैडरूम में बिना पैंट दिखी MLA की बेटी! लोग बोले- बाप का नाम खराब कर रही
दिसंबर 2024 में तय हुए थे अलेक्जेंडर वेस्टवुड पर आरोप
दिसंबर 2024 में अलेक्जेंडर वेस्टवुड पर पांच पीड़ितों के साथ यौन अपराध का दोषी ठहराया गया था, जो उनसे एक्टिंग के लिए गाइडेंस चाहते थे। इनमें एक छोटी बच्ची, एक 9-10 साल का लड़का, दो टीनएजर लड़कियां और एक महिला शामिल थी। जज ने अलेक्जेंडर के यौन अपराधों के इस कैंपेन को पीड़ितों के लिए विनाशकारी बताया और उसकी आलोचना करते हुए उसके रवैये को घमंड से भरा हुआ बताया।
11 अपराधों में अलेक्जेंडर की सजा आधी की गई
जब वेस्टवुड को सजा सुनाई गई, तब तीन महिला पीड़िता कोर्ट में मौजूद थीं और एक-दूसरे को सपोर्ट कर रही थीं। प्रॉसीक्यूटर वालेस ने अपने एक बयान में कहा कि वेस्टवुड पर 77 आरोप लगाए जा सकते थे, लेकिन व्यावहारिकता के लिए इन्हें घटाकर 26 कर दिया गया। इनमें से 11 अपराधों में सजाओं को आधा किया गया, क्योंकि वेस्टवुड ने ये तब किए थे, जब वे नाबालिग थे।
यह भी पढ़ें : पूनम पांडे के साथ सरेआम घटिया हरकत देख हैरान हुए लोग, देखें वायरल VIDEO