- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 8 PHOTO: शर्माजी की तो लाज रख लो...MLA साहब की बेटी के ऐसे पोज देख भड़क उठे लोग!
8 PHOTO: शर्माजी की तो लाज रख लो...MLA साहब की बेटी के ऐसे पोज देख भड़क उठे लोग!
एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने श्रीलंका वेकेशन की रेड ड्रेस में तस्वीरें शेयर कीं। कुछ फैन्स ने प्यार लुटाया, तो कुछ ने ट्रोल किया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे रेड आउटफिट में बीच पर नज़र आ रही हैं। उनकी ये तस्वीरें देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। नेहा शर्मा की ये तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं...
दरअसल, 37 साल की नेहा शर्मा इन दिनों श्रीलंका में वैकेशन मना रही हैं। वैकेशन की तस्वीरों में वे कहीं समुद्र तट पर लहरों के बीच पोज दे रही हैं तो कहीं समुद्र की रेत पर लेटकर लहरों के साथ अठखेलियां कर रही हैं।
नेहा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "समुद्र अपने मूड में था, लेकिन मैं खेलने आई थी। हवा में नमक, मेरे पैर की उंगलियों में रेत और हर छींटे में हंसी।"
नेहा की तस्वीरें देखने के बाद उनके फैन्स उनकी अदाओं की तारीफ़ कर रहे हैं और फायर और रेड हार्ट की इमोजी शेयर कर उन पर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं, कई इंटरनेट यूजर्स नेहा पर भड़क रहे हैं।
मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने भड़कते हुए लिखा है, "शर्माजी की तो लाज रख लो।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "जिस्म दिखाने की बजाय एक्टिंग पर ध्यान दो।"
एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "नेहा खूबसूरत लाल ड्रेस में बीच पर आग लगा रही है।" एक यूजर का कमेंट है, "वाह क्या सीन है।" एक यूजर ने लिखा है, "शर्माजी आप मेरा क्रश हो, क्या मुझसे शादी करोगी।"
नेहा शर्मा भागलपुर, बिहार से कांग्रेस विधायक अजय शर्मा की बेटी हैं और पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं। मुंबई में नेहा अपनी बहन आयशा शर्मा के साथ रहती हैं।
नेहा शर्मा ने 2007 में तेलुगु फिल्म Chirutha से एक्टिंग डेब्यू किया था। 2010 में फिल्म 'क्रुक' से वे हिंदी फिल्मों में आईं। नेहा को बाद में 'क्या सुपरकूल हैं हम', 'यमला पगला दीवाना 2', 'यंगिस्तान', 'मुबारकां' और 'तान्हाजी' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। उनकी आने वाली फिल्मों में पंजाबी की 'संजोग' और हिंदी की 'दे दे प्यार दे 2 ' शामिल हैं।