नेहा धूपिया ने प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन और ट्रोलिंग के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पति अंगद ने उन्हें इस दौरान सपोर्ट किया और खूबसूरत महसूस कराया। नेहा ने रोडीज वाले विवाद पर भी अपनी बात रखी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद उनका 25 किलो वजन बढ़ गया था। इस वजह से लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था, लेकिन इस दौरान उनके पति, अभिनेता अंगद बेदी ने उन्हें खूबसूरत और कंफर्टेबल महसूस कराया।

नेहा धूपिया का खुलासा

नेहा धूपिया ने कहा, 'एक एक्टर के तौर पर, जब मैंने बच्चे को जन्म दिया, तो मेरा वजन 25 किलो बढ़ गया था, लेकिन मेरे पति ने मुझे खूबसूरत महसूस कराया। वो हमेशा मेरी तारीफ करते थे। मेरे दिमाग में, मैं सोचती थी कि मैं अभी बेरोजगार हूं, जब भी मैं बाहर निकलती हूं, मुझे ट्रोल किया जाता है और मेरे कपड़े मुझे फिट नहीं होते। मैं ब्यूटी पेजेंट्स के बैकग्राउंड से आई हूं, और ये चीजें मेरे लिए मायने रखती थीं, मैं झूठ नहीं बोलूंगी, लेकिन अब आखिरकार जब मैं 40 साल की हो गई हूं, तो मुझे लगता है कि ये चीजें मायने नहीं रखती थीं और अब मैं खुद को सबसे अच्छा महसूस करती हूं। आज मैं खुद को सबसे सेक्सी महसूस करती हूं।'

नेहा धूपिया को इस वजह से लोग करते हैं ट्रोल

नेहा ने रोडीज पर अपनी इट्स हर चॉइस वाले कमेंट के लिए ट्रोल होने और बॉलीवुड में टाइपकास्ट होने के बारे में बात करते हुए कहा, 'सोशल मीडिया के बिना भी मुझे मेरे करियर की शुरुआत में की गई फिल्मों के लिए जज किया गया था, तब भी जब मैंने उनमें से केवल एक या दो ही की थीं। मुझे रास्ते बदलने पड़े, और मेरे लिए सबसे मुश्किल काम लोगों को मुझ पर विश्वास दिलाना था। सिर्फ इसलिए कि मैंने उस समय जूली जैसी फिल्म की थी, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं मुख्यधारा की कॉमेडी फिल्म नहीं कर सकती। मुझे बाद में ऐसा लगा कि मैं अंडे के छिलके पर चल रही थी। 'इट्स हर चॉइस' वाली बात को आठ साल हो चुके हैं, और अब भी, अगर मैं कहीं भी गलत करती हूं, तो लोग ट्रोल करते हैं और उसी बात से कमेंट की बाढ़ लगा देते हैं। कोई भी यह नहीं समझ पाया कि मैं क्या कहने की कोशिश कर रही थी।'