सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की तगड़ी फैन फॉलोइंग थी। वहीं लोग ऋषि और उनकी पत्नी नीतू कपूर की जोड़ी को भी खूब पसंद करते थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के बाद भी ऋषि के कई अफेयर्स रह चुके हैं। इस बारे में खुद नीतू ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। इसके साथ ही नीतू ने यह भी बताया था कि उन्होंने खुद एक बार ऋषि को रंगे हाथों पकड़ा था।
बॉलीवुड छोड़, ममता कुलकर्णी ने क्यों लिया महामंडलेश्वर बनने का फैसला?
नीतू कपूर का खुलासा
नीतू ने कहा था, 'मैंने ऋषि को कई बार फ्लर्ट करते हुए पकड़ा था। जब भी कहीं उनका अफेयर होता है, तो मुझे सबसे पहले पता चल जाता था, लेकिन मुझे पता है कि उनके ये अफेयर्स महज वन नाइट स्टैंड्स होते थे। दो साल पहले तक मैं उनसे इस बात के लिए लड़ाई करती रहती थी, लेकिन फिर मुझे फर्क पड़ना बंद हो गया। मैंने ऐसा ऐटिटूड अपना लिया था कि ठीक है आगे बढ़ते हैं। ऋषि हमेशा ये सोचते थे कि मुझे उनकी हरकतों के बारे में कैसे पता चल जाता है। फिर बाद में मैंने उन्हें बताया कि मेरे सारे दोस्त मुझे यह सब बता देते थे।'
कौन है वो लोग, जो बचपन में करते थे शाहिद कपूर को परेशान?
नीतू और ऋषि की साल 1980 में हुई थी शादी
आपको बता दें नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 1980 में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के बीच शादी कर ली थी। सादी के बाद नीतू ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। वहीं साल 2020 में ल्यूकेमिया नामक बीमारी के वजह से ऋषि कपूर का निधन हो गया। इसके बाद नीतू अकेले रह गईं। हालांकि, अब इतने सालों बाद नीतू ने फिर से अपने करियर की शुरुआत की है। वो आखिरी बार फिल्म ‘जुगजुग जियो’ में नजर आई थीं, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी।
और पढ़ें...
पत्नी संग Liplock, लेकिन लोगों को इससे भी ज्यादा खटकी वरुण धवन की वो बात!