नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड पर साउथ की नकल करने और क्रिएटिविटी की कमी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुराने आइडियाज के ओवरयूज से इंडस्ट्री में असुरक्षा बढ़ रही है।
मुंबई: अपनी नई फिल्म 'कॉस्टावा' के प्रमोशन में बिजी नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने एक यूट्यूबर पूजा तलवार को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में नए आइडियाज की कमी है और वो साउथ इंडियन फिल्मों की खूब नकल करता है, जिससे क्रिएटिविटी खत्म हो रही है।
अपनी फिल्म के प्रचार के दौरान नवाज़ुद्दीन ने कहा कि बॉलीवुड में असुरक्षा बढ़ रही है। पुराने आइडियाज को बार-बार इस्तेमाल किया जा रहा है और अगर कोई आइडिया हिट हो जाता है तो उसे ही लोग कॉपी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में पिछले पांच सालों से यही चल रहा है।
"हमारे इंडस्ट्री (बॉलीवुड) में, सालों से एक ही आइडिया को बार-बार इस्तेमाल किया जा रहा है - जब तक दर्शक बोर नहीं हो जाते, तब तक ये चलता रहता है। असुरक्षा बहुत बढ़ गई है। अगर कोई फार्मूला काम कर जाता है, तो सब उसे ही यूज करते हैं और ओवरयूज करते हैं।
सबसे बुरी बात ये है कि अब किसी चीज के 2, 3, 4 पार्ट बनाए जा रहे हैं। जैसे पैसे ना होने से दिवालिया हो जाते हैं, वैसे ही ये क्रिएटिविटी के दिवालिया होने जैसा है। शुरुआत से ही हमारी इंडस्ट्री गाने और कहानियां चुराती रही है।"
"चोर कैसे क्रिएटिव हो सकते हैं? हमने साउथ इंडिया से बहुत कुछ कॉपी किया है। कुछ पॉपुलर फिल्मों में भी कॉपी किए हुए सीन हैं। ये बहुत आम हो गया है और कोई इस पर सवाल नहीं उठाता।"
इससे पहले सलमान खान की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप होने पर भी नवाज़ुद्दीन ने अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि किसी फिल्म के फ्लॉप होने पर सिर्फ एक्टर को दोष देना सही नहीं है। फिल्म के डायरेक्टर की भी इसमें जिम्मेदारी होती है। नवाज़ुद्दीन की नई फिल्म 'कॉस्टावा' गोवा कस्टम्स के एक ऑफिसर और गोल्ड स्मगलिंग माफिया के बीच की लड़ाई पर आधारित है। ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई है।