नसीरुद्दीन शाह ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के एक्टर्स को आडे़ हाथों लिया है। उन्होंने कहां सब एक जैसे ही तो लगते हैं, हर चीज  नकली दिखती है। उन्होंने जो सीखा तजुर्बे से हासिल किया, उनका कहना है कि NSD के टीचर्स ने कभी एक्टिंग नहीं की।

Naseeruddin Shah Criticism NSD School: नसीरुद्दीन शाह, जो बॉलीवुड के लीजेंड एक्टर में शामिल किए जाते है, उन्होंने एनएसडी ( राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ) से पास आउट एक्टर पर निशाना साधा है। सीनियर एक्टर का मानना है कि ये सभी ( किसी एक को छोड़कर ) एक सी सांचे में ढले दिखते हैं। उन्हें लगता है कि वे परफेक्ट हैं, लेकिन उन सभी का बात करने का, चलने रुकने बात करने और एक्ट करने का एक रटा- रटाया तरीका है, जो बिल्कुल भी ठीक नहीं लगता है। सभी की एक्टिंग में कोई दम नहीं दिखता है।

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की हर चीज नकली

नसीर ने कहा कि एनसीडी की स्पीच बहुत नकली लगती है, एक- आध एक्टर को छोड़कर, इरफान खान ( irfan khan ) का नाम याद आता है, तो वहां का एक ठप्पा जैसा है, उनके बोलने का, खड़े होने का, चलने का, मुड़ने का अंदाज एक जैसा होता है। जिसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं होता है। जो उनके ख्याल से ( एनएसडी पास आउट एक्टर) इफेक्टिव होता है, स्टेज पर। वो एक गलतफहमी है, वहां की एक्टिंग की क्लासेस जो थीं, उनसे भी मुझे कुछ हासिल नहीं हुआ। जो हासिल हुआ वो तजुर्बा से हुआ, फिल्मों में काम करने के दौरान एक्टिंग की बारीकियों को जानने और सीखने से हुआ। हर साल फिल्में करके, चार पांच नाटक कर- करके मैंने एक्टिंग सीखी।

एनएसडी के टीचर ने नहीं की होगी एक्टिंग

नसीरुद्दीन शाह ने साफ किया कि उस स्कूल में कोई मतलब की बात नहीं सिखाई जाती है। वहां ऐसे लोग टीचर हैं, जिन्होंने खुद कभी एक्टिंग नहीं की है, वे इसका ककहरा भी नहीं जानते हैं। वे बस वही पढ़ाते हैं, जो किताबों में लिखा हुआ है। इसके बाद वो होस्ट के साथ अजीब तरह से हंसते हैं। बता दें कि नसीर खुद एनएसडी के स्टूडेंट रह चुके हैं। वहां से कई लीजेंड एक्टर पास आउट हुए हैं, जिनमें अनुपम खेर, इरफान खान, मनोज बाजपेयी जैसे एक्टर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

किसी दुल्हन की तरह Anil Kapoor का भी कराया जाता है गृह प्रवेश, जानें कौन करता हर बार इतना ग्रैंड वेलकम