- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सनी लियोनी को आदर्श बनाकर फिल्मों में आईं थी नैना गांगुली, चरित्रहीन में पार कर दी थी हदें, देखें 8 बोल्ड पिक्स
सनी लियोनी को आदर्श बनाकर फिल्मों में आईं थी नैना गांगुली, चरित्रहीन में पार कर दी थी हदें, देखें 8 बोल्ड पिक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, Naina Ganguly cross limits in charitraheen । तेलुगु सिनेमा से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली नैना गांगुली ने रामगोपाल वर्मा की मूवी डेंजरस में लेस्बियन किरदार जरिए खूब सुर्खियां बटोरी हैं । उनके कुछ पिक्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
सनी लियोनी को बनाया आदर्श
नैना गांगुली वैसे तो वे सनी लियोनी को ही अपना आदर्श मानकर फिल्मों में आई थी, अब उसी नक्शे कदम पर चल रही हैं।
बोल्ड पिक्स की वजह से चर्चा में एक्ट्रेस
Naina Ganguly इन दिनों अपनी बोल्ड पिक्स की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ सेक्सी अंदाज़ की तस्वीरें शेयर की हैं।
अपकमिंग प्रोजेक्ट को तलाश रहे फैंस
नैना गांगुली की ये पिक्स इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। वहीं उनके प्रोजेक्ट को लेकर भी फैंस पतासाज़ी कर रहे हैं।
चरित्रहीन में दिए थे हॉट सीन
नैना गांगुली ने वेब सीरीज चरित्रहीन में हॉट और बोल्ड सीन से तहलका मचा दिया था।
शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर बेस्ड थी वेब सीरीज
चरित्रहीन वेब सीरीज़ फेमस राइटर शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के एक उपन्यास पर बेस्ड थी। ।
किरनमयी का कैरेक्टर हुआ फेमस
चरित्रहीन शो के दो धमाकेदार सीज़न रिलीज़ हो चुके हैं। इसमें नैना गांगुली ने किरनमयी का कैरेक्टर प्ले किया है। इसमें उन्होंने जमकर सेंसुअस सीन दिए थे।
'मेरी बेटी सनी लियोन बनना चाहती है' में किया काम
नैना गांगुली तेलुगु के अलावा बॉलीवुड में शार्ट फिल्म, 'मेरी बेटी सनी लियोन बनना चाहती है' में भी लीड रोल प्ले किया था ।
मुंबई में हुआ जन्म
नैना का जन्म साल 1989 में मुंबई में हुआ था, हालांकि वे तेलुगु इंडस्ट्री में ज्यादा दिखाई दी हैं। वहीं वे अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव हो गई हैं ।
सभी फोटो साभार इंस्टाग्राम