- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 75 साल पुरानी लव स्टोरी, 10 Year रिलेशनशिप, फिर क्यों अलग हुए दिलीप- मधुबाला
75 साल पुरानी लव स्टोरी, 10 Year रिलेशनशिप, फिर क्यों अलग हुए दिलीप- मधुबाला
मुमताज ने खुलासा किया, दिलीप कुमार और मधुबाला के रिश्ते में दरार की असली वजह बच्चे ना होना था, ना कि बीआर चोपड़ा केस। मधुबाला की दिल की बीमारी उनके प्यार के आड़े आ गई।
- FB
- TW
- Linkdin
)
वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने अपनी क्लोज फ्रेंड मधुबाला और दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के रिलेशनशिप में बड़ा खुलासा किया है। ये दूरियां बीआर चोपड़ा के केस की वजह से नहीं, बल्कि इसकी कुछ और ही वजह थी।
वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपनी दिवंगत दोस्त मधुबाला के साथ बड़े राज पर से पर्दा उठाया है।
मुमताज ने खुलासा किया कि मधुबाला ने एक बार दिलीप कुमार के साथ अपने रिश्ते के बारे में उनसे बात करते हुए शादी ना करने की वजह बताई थी।
मधुबाला और दिलीप के बीच एक दशक तक रिलेशनशिप थी, हालांकि इसके बाद दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली थीं।
मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने पिछले इंटरव्यू में कहा था कि अगर मधुबाला ने डायरेक्टर बीआर चोपड़ा के खिलाफ कोर्ट केस नहीं किया होता, तो उनकी बहन और दिलीप शादी कर लेते, जिससे दोनों के बीच दरार आ गई थी।
मुमताज ने विक्की लालवानी के शो में खुलासा किया कि इसमें कोई शक नहीं है कि मधुबाला दिलीप कुमार से प्यार करती थीं। लेकिन ग्रेट एक्टर एक बच्चा की ख्वाहिश रखते थे, जो मधुबाला नहीं दे पाईं। मधुबाला ने ही उन्हें बताया था कि दिलीप ने उनसे रिश्ता क्यों तोड़ दिया।
मुमताज ने कहा कि "उसने उससे ब्रेकअप नहीं किया, लेकिन वह बच्चे पैदा नहीं कर सकती थी। डॉक्टर पहले ये बात साफ कर चुके थे कि मधुबाला की दिल कमजोर है। वो प्रसव पीड़ा को बरदास्त नहीं कर पाएगी। उसका हार्ट फेल हो सकता है।
दिलीप कुमार ने बच्ची की चाह में मधुबाला को छोड़ सायराबानो के साथ शादी की....ये जोड़ी अंत तक बन रही । सायरा और दिलीप साहब की मोहब्बत की मिसाल दी जाती है।
बता दें कि दिलीप कुमार की मधुबाला से पहली मुलाकात 1951 में रिलीज फिल्म "तराना" के सेट पर हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती फिर प्यार हो गया था।