सार

मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन पर कॉपी करने का आरोप लगाने की बात कही है। खन्ना ने बताया कि बिग बी की यह बात उनके जहन में बैठ गई थी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया ने इस बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शक्तिमान और महाभारत जैसे पॉपुलर सीरियलों में काम कर चुके मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर कुछ ऐसी बातें की, जिसे सुनने के बाद कोई भी चौंक सकता है। दरअसल, मुकेश के करियर की शुरुआती दिनों में बिग बी ने उनपर उनकी कॉपी करने के आरोप लगाए थे। वहीं, हालिया इंटरव्यू में खन्ना ने बताया कि कैसे बिग बी की कही बात वो जिंदगीभर नहीं भूल पाए। हालांकि, इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यकीन होता कि बच्चन साहब ऐसा भी कह सकते हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन है वो बदकिस्मत एक्टर, जो 17 साल में दे पाया एक हिट, फिर अचानक हो गया गायब

मुकेश खन्ना ने किए चौंकाने वाले खुलासे

मुकेश खन्ना ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में बताया कि अमिताब बच्चन ने उनका एक विज्ञापन देखने के बाद कहा था- "साला कॉपी करता है"। यही बात उनके दिमाग में बैठ गई। उन्होंने बताया- "मैंने एक परफ्यूम का विज्ञापन किया था, जिसमें मैं परफ्यूम लगाता हूं और लड़कियां मेरी और अट्रैक्ट होती है। मेरे एक दोस्त ने बताया था कि जब इस विज्ञापन को सिनेमाघरों में दिखाया गया तो बिग बी ने इसे देखकर कहा था साला कॉपी करता है। अपने दोस्त की बात सुनकर मैंने उससे कहा कि क्या तुम पागल हो, वो आखिर ऐसा क्यों कहेंगे। हालांकि, ये बात मेरे जहन में रह गई थी"। खन्ना ने इंटरव्यू में आगे बताया कि मीडिया ने इस बात को खूब बढ़ा-चढ़ाकर बताया था। इतना ही कि ये तक कह दिया था कि बिग बी की बात ने उनका करियर खत्म कर दिया। खन्ना ने स्पष्ट किया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी पसंद के हिसाब से काम मिला। अमिताभ ने उन्हें महाभारत या फिर शक्तिमान में काम करने से नहीं रोका। हालांकि, उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया क्योंकि उन्होंने अपनी पसंद की हिसाब से फिल्में ही साइन की थी।

ये भी पढ़ें...

जवानी में ऐसी दिखती थी 57 साल की माधुरी दीक्षित, कातिलाना हैं ये 8 PIX

अमिताभ बच्चन ने मेरा करियर खत्म नहीं किया- मुकेश खन्ना

इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने बताया कि मीडिया ने बेवजह ही चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया। उन्होंने कहा- "मेरा करियर अमिताभ बच्चन ने खत्म नहीं किया, ये सारी बातें अफवाह के अलावा कुछ नहीं है। हमने कभी साथ काम नहीं किया और न ही उन्होंने मेरा करियर खत्म किया"। खन्ना ने यह भी बताया कि इस तरह की अफवाहों के बाद कई बार उनका बिग बी से आमना-सामना हुआ। एक बार तो दोनों एक ही फ्लाइट भी साथ थे और दोनों में अच्छी बातचीत भी हुई।

ये भी पढ़ें...

वो हसीना, जिसने TV पर पहली बार दिया इंटीमेट सीन, 17 मिनट किया लिपलॉक