सार
Mukesh Khanna Reacts On Amitabh Copy Allegations : महाभारत में भीष्म पितामह के किरदार को अमर करने वाले मुकेश खन्ना अपनी बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। शक्तिमान पर अक्सर अमिताभ बच्चन की नकल करने के ब्लेम लगते रहे हैं। वे इससे पहले भी ऐसे आरोपों पर जवाब दे चुके हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने इसकी वजह बताई है।
तो फिर अमिताभ पर लगता मेरी नकल करने का आरोप
शार्दुल के साथ अनसेंसर्ड में मुकेश खन्ना ने एक बार फिर उनकी एक्टिंग को अमिताभ बच्चन की नकल कहने पर रिप्लाई दिया है। बरसात एक्टर ने इस बार थोड़ा तल्खी वाला रिएक्शन दिया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में हवा में मुक्का लहराते हुए कहा कि बार-बार ऐसे कॉमेन्ट ( वे बच्चन की नकल करते हैं) कुछ लोगों की हताशा को दर्शाता है।
मुकेश ने क्रिटिक्स के दावों का खंडन करते हुए कहा, "जब भगवान किसी शख्स के लिए साँचा बनाते हैं, तो मुझे लगता है कि मेरे और अमिताभ बच्चन के साँचे मिल गए हैं। इसलिए वे कहते हैं, 'देखो, वह अमित जी की नकल कर रहा है'। अगर मैं उनसे पहले आया होता, तो लोग कहते कि अमिताभ मुकेश खन्ना की कॉपी करते हैं।
मुकेश खन्ना ने बताया क्यों लगते हैं अमिताभ की कॉपी करने का आरोप
मुकेश खन्ना ने अपनी बात को और साफ करते हुए कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो जानबूझकर दूसरों की नकल करते हैं, लेकिन इस मामले में, मेरे और अमित जी की हाइट, बॉडी लैंग्वेज और बोलने का तरीका वही है, इसलिए ऐसा लगता है कि मैं उनकी कॉपी कर रहा हूं। लेकिन ध्यान रहे कि कोई भी कितना भी बड़ा कलाकार क्यों ना हो वे ढाई घंटे तक किसी की परफेक्ट नकल नहीं कर सकता है।
अमिताभ बच्चन भी लगा चुके कॉपी करने का आरोप
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अमिताभ बच्चन खुद ये बात कह चुके हैं कि मुकेश खन्ना मेरी कॉपी करता है। एक्टर ने बताया कि उनका एक दोस्त अमिताभ जी के साथ मूवी देख रहा था, अचानक मेरी ऐड आई जिसे देखकर अमिताभ ने कहा कि ये लड़का तो मेरी कॉपी कर रहा है। मुकेश ने आगे कहा कि उनके ऐसा कहने से क्या में फ्लॉप हो जाऊंगा.... अमित जी कौन हैं, जो मेरे मुझे फ्लॉप कर सकते हैं या मेरा करियर बिगाड़ सकते है?’