MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • Entertainment
  • Bollywood
  • प्रभास से रजनीकांत तक...जानें कितने अमीर हैं ये फिल्मी सुपरस्टार

प्रभास से रजनीकांत तक...जानें कितने अमीर हैं ये फिल्मी सुपरस्टार

प्रभास, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, रजनीकांत, जूनियर एनटीआर, राम चरण, रणबीर कपूर, विजय और यश जैसे फिल्मी सितारों के पास कुल कितनी संपत्ति है? आइए जानते हैं...

Asianetnews Hindi Stories | Updated : Sep 05 2024, 06:20 PM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
110
Asianet Image

बाहुबली के बाद पैन इंडिया स्टार बन चुके अभिनेता प्रभास के देश भर में चाहने वालों की एक बड़ी संख्या है। बाहुबली-2 के बाद प्रभास की फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा पाई हों, लेकिन उनके पास कुल संपत्ति 5,400 करोड़ रुपये बताई जाती है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म कल्कि ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। लगातार असफलताओं से जूझ रहे प्रभास को कल्कि ने रोंमांचित कर दिया है. 

210
Asianet Image

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख़ ख़ान की कुल संपत्ति 7300 करोड़ रुपये बताई जाती है। शाहरुख़ की फिल्म रिलीज होने का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से करते हैं। शाहरुख़ ख़ान की फिल्म जवान ने सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई थी। इस फिल्म में शाहरुख़ के साथ दीपिका पादुकोण और नयनतारा ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

310
Asianet Image

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर खान साल में सिर्फ एक ही फिल्म करते हैं। हाल के दिनों में आमिर खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। हाल ही में उन्होंने खुलकर यह स्वीकार किया था कि उन्हें एक जीवनसाथी की जरूरत है। आमिर के बेटे जुनैद ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख लिया है और उनकी पहली फिल्म महाराजा रिलीज हो चुकी है। आमिर खान की कुल संपत्ति 3,980 करोड़ रुपये बताई जाती है।
 

410
Asianet Image

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान फिल्मों के साथ-साथ छोटे पर्दे पर रियलिटी शो भी होस्ट करते हैं। सलमान खान की कुल संपत्ति 3,508 करोड़ रुपये बताई जाती है। सलमान खान की अगली फिल्म में कर्नाटक की बेटी रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। हाल ही में सलमान खान की हत्या की साजिश रचने की खबरें भी सुर्खियों में थीं।

510
Asianet Image

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। खबर है कि रजनीकांत की अगली फिल्म में एक्ट्रेस रचिता राम लीड रोल में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत की कुल संपत्ति 2,680 करोड़ रुपये बताई जाती है।

610
Asianet Image

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पोस्ट-प्रोडक्शन फेज में है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड अदाकारा जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। अपने चाहने वालों का एक बड़ा समूह रखने वाले जूनियर एनटीआर हाल ही में कर्नाटक के कुंदापुरा गए थे। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर की कुल संपत्ति 1,918 करोड़ रुपये बताई जाती है।

710
Asianet Image

राम चरण की कुल संपत्ति 1,971 करोड़ रुपये बताई जाती है। राम चरण की अगली फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मगधीरा, आरआरआर, रंगस्थलम, जंजीर जैसी कई सुपरहिट फिल्में दे चुके राम चरण की फिल्म आरआरआर को ऑस्कर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

810
Asianet Image

बॉलीवुड के चॉकलेट हीरो और प्ले ब्वॉय के नाम से मशहूर रणबीर कपूर की कुल संपत्ति 1,866 करोड़ रुपये बताई जाती है। एनिमल रणबीर की आखिरी रिलीज फिल्म है। इस फिल्म में कन्नड़ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म सांवरिया से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले रणबीर कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी गर्लफ्रेंड्स को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी कर चुके रणबीर कपूर एक प्यारी सी बेटी के पिता हैं।

910
Asianet Image

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा डिमांडिंग एक्टर्स में से एक विजय फिल्मों का चुनाव बहुत ही सोच-समझकर करते हैं। हाल ही में रिलीज हुई विजय की फिल्म लियो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय की कुल संपत्ति 1,842 करोड़ रुपये है।
 

1010
Asianet Image

केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 के बाद यश पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉकिंग स्टार यश की कुल संपत्ति 1,578 करोड़ रुपये है। फिलहाल यश अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग में व्यस्त हैं। 
 

Asianetnews Hindi Stories
About the Author
Asianetnews Hindi Stories
 
Recommended Stories
Top Stories