सार

गायिका मोनाली ठाकुर की दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्म करते समय तबीयत अचानक बिगड़ गई। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एंटरेटनमेंट डेस्क, monali thakur faces breathing issues during dinahata festival । प्ले बैक सिंगर मोनाली ठाकुर की एक लाइव प्रोग्राम के दौरान हालत बिगड़ गई। वे पश्चिम बंगाल के दिनहाटा फेस्टीवल में प्रस्तुति दे रहीं थीं। एक लाइव परफॉरमेंस के दौरान उन्हें सांस लेने में गंभीर कठिनाई का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।

बॉलीवुड के कई हिट गानों में मोनाली ठाकुर ने दी आवाज

सवार लूं और मोह मोह के धागे जैसे हिट गानों में अपनी आवाज देने वाली सिंगर मोनाली ठाकुर बहुत अनकंफर्ट महसूस कर रहीं थीं। उन्हें दिनहाटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में कूच बिहार के एक प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

पाकिस्तान से Don ने भेजी मौत की धमकी ! Kapil Sharma सहित 4 स्टार में खौफ

लाइव परफॉरमेंस के दौरान ही बिगड़ने लगी मोनाली की हालात

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्म करते समय मोनाली को अचानक स्टेज पर सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जैसे-जैसे उसकी हालत बिगड़ती गई, उन्हें परफॉरमेंस छोड़ने और अस्पताल जाने के लिए के लिए मजबूर होना पड़ा। कंसर्ट सुनने आए एक शख्स ने बताया कि वह सिंगिंग के दौरान तकलीफ में दिख रहीं थीं। इसके बाद उनकी टीम ने तत्काल उन्हें स्टेड से उतारा, फिर प्राथमिक उपचार दिया। रिलीफ नहीं मिलने पर तत्काल एंबुलेंस बुलाई गई, इसके बाद टीम के मेंबर  उन्हें    हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बड़े हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी।  

70 के दशक का वो विलेन, जिसकी नशीली आंखों से हीरो भी खाते थे खौफ

मोनाली ठाकुर का करियर

मोनाली इंडियन आइडल 2 में पार्टीसिपेट कर चुकी हैं। वे टॉप 9 कंटस्टेंट में पहुंची थीं। इस समय शो में जज अनु कपूर ने मूवी जानेमन का एक गाना गवाया था। इसके बाद मोनाली ने म्य़ूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती के साथ रेस मूवी के दो गानों में अपनी आवाज दी थी। उनके गाने ख्वाब देखे और जरा-जरा टच मी ब्लॉकबस्टर साबित हुए थे। इसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा।