सार
सैफ अली खान की जान बचाने वाले ऑटो चालक को सैफ द्वारा दी गई राशि कम है। मिका सिंह ने सम्मान स्वरूप 11 लाख रुपये देने की अपील की है। इतना ही नहीं, वे खुद भी मदद के लिए आगे आए हैं।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गए हैं। उनके घर में घुसे एक चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल सैफ अली खान की जान एक ऑटो चालक ने बचाई। सैफ अली खान को ऑटो में अस्पताल पहुँचाने वाले भजन सिंह राणा अब अपने काम से प्रसिद्ध हो गए हैं। सभी ने उनके साहस की सराहना की है। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर अस्पताल पहुँचने के कारण ही सैफ की जान बच पाई। अस्पताल में ही सैफ ने राणा को धन्यवाद दिया। घर आने से पहले सैफ और उनके परिवार ने राणा से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया। सैफ ने राणा से कहा कि किसी भी समय कोई भी समस्या हो तो वे उनके पास आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने राणा को 50 हजार रुपये भी दिए हैं।
सैफ और राणा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कई लोग ऑटो चालक की मदद के लिए आगे आए हैं। सैफ अली खान की जान बचाने वाले राणा के बारे में प्रसिद्ध गायक मिका सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। अपने सोशल मीडिया पर मिका सिंह ने राणा के काम की सराहना की है। इंस्टा स्टोरी में मिका सिंह ने लिखा, ‘भारत के चहेते सुपरस्टार को बचाने के लिए राणा कम से कम 11 लाख रुपये के इनाम के हकदार हैं। उनका साहसिक कार्य वाकई काबिले तारीफ है। हो सके तो कृपया उनके संपर्क विवरण साझा करें। मैं उन्हें सम्मान स्वरूप 1 लाख रुपये देना चाहता हूँ।’
साथ ही, सैफ अली खान द्वारा भजन सिंह राणा को 50 हजार रुपये दिए जाने पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, 'सैफ भाई, भजन सिंह राणा को 11 लाख रुपये दो। वे असली हीरो हैं। मुंबई के ऑटो चालकों को जिंदाबाद।'
इससे पहले एक सामाजिक कार्यकर्ता ने भजन सिंह राणा को सम्मानित किया था। उन्हें 11 हजार रुपये देकर उनके काम की सराहना की गई। सैफ अली खान को अपने ऑटो में बिठाने वाले भजन सिंह राणा को उस समय यह नहीं पता था कि वे एक सुपरस्टार की जान बचा रहे हैं। सैफ से मिलकर खुश भजन सिंह ने धन्यवाद दिया। उन्होंने मीडिया से कहा, 'सैफ अली खान ने मुझे फोन करके बुलाया था। मैं वहाँ गया तो सैफ के साथ उनके परिवार वालों ने भी मेरा सम्मान किया। उन्होंने मेरे साथ सेल्फी ली। उनकी मदद करके मुझे खुशी हुई। यह गर्व की बात है। सैफ अली खान ने मुझसे कहा कि वे हमेशा मेरी मदद के लिए तैयार हैं।'