सार

आदित्य-सारा की मेट्रो इन डिनो की रिलीज़ डेट को लेकर उड़ी अफवाहों पर विराम! मेकर्स ने कन्फर्म किया 2025 में ही होगी रिलीज़। जानिए पूरी कहानी।

metro in dino release date  : आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान की फिल्म को 2026 तक आगे नहीं बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। हाल ही में ये खबरें सर्कुलेट की जा रहीं थीं कि मूवी को  2025 की बजाए अगले साल रिलीज किया जा सकता है। हालांकि अब ये बात सामने आ रही हैं कि इस अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है।

मेट्रो इन डिनो की रिलीज अपडेट

हाल की रिपोर्टों से पता चला है कि आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान अभिनीत फिल्म मेट्रो इन डिनो में देरी हो रही है, लेकिन अब पता चला है कि यह सच नहीं है। अनुराग बसु की मेट्रो इन डिनो का काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा है । हालिया रिपोर्टों से पता चला है कि फिल्म को 2026 तक आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, अब ये कंफर्म किया गया है कि यह सच नहीं है और मेट्रो इन डिनो अभी भी 2025 में रिलीज हो रही है।

metro in dino release date aditya roy kapur sara ali khan anurag basu tseries update

टी सीरीज ने जारी किया ऑफीशियल स्टेटमेंट

मेट्रो इन डिनो के मेकर टी-सीरीज़ के एक ऑफीशियल स्पोक पर्सन ने फिल्म की रिलीज को सस्पेंड किए जाने की अफवाहों पर बात की है। इस बयान में फिल्म के इस साल रिलीज होने को कंफर्म किया गया है। इसमें लिखा है, "कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि मेट्रो इन डिनो को आगे बढ़ाया जा रहा है, इसके विपरीत, हम इस फिल्म को इस साल 2025 में रिलीज करने की कंफर्म करते हैं।"

70 की Rekha का कांजीवरम साड़ी में रॉयल लुक, MM ने बताया Style Icon

अनुराग बसु का पूरा फोकस कार्तिक आर्यन की मूवी पर

इससे पहले, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि ऐसा लग रहा है कि मेट्रो इन डिनो में एक बार फिर देरी हो गई है। पोर्टल ने कहा कि फिल्म 2026 से पहले नहीं आ सकती क्योंकि डायरेक्टर अनुराग बसु अब पूरी फोकस कार्तिक आर्यन और श्रीलीला स्टारर अपनी रोमांटिक फिल्म में विजी हो रहे हैं। ये मूवी आशिकी 3 के नाम से बनाई जा रही थी, लेकिन अब नाम और कहानी बदल दी गई है। तृप्ति डिमरी की जगह इसमें साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला की एंट्री हो चुकी है।