सार
एंटरटेनमेंट डेस्क, masaba gupta names daughter matara meaning। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की मंझी हुई एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता हाल ही मां बनी हैं. वे मातृत्व की खुशियां सेलीब्रेट कर रही हैं। बीते कुछ महीने उनके बहुत बेहतर बीते हैं, वे सोशल मीडिया पर अपनी खुशियां बयां करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने नवजात बेटी का नाम और उसका मीनिंग शेयर कर किया है।
मासाबा ने किया बेटी के नाम का खुलासा
डिजाइनर और एक्ट्रेस मासाबा और उनके पति सत्यदीप मिश्रा ने बीते साल 11 अक्टूबर को अपनी बेटी का स्वागत किया था, उन्होंने उसक चेहरा नहीं दिखाया था। अब उन्होंने क्यूट बेबी के नाम का खुलासा किया है। इस कपल ने बेटी का नाम मतारा रखा है। अभी तक ये नाम सुना नहीं गया है। अब जबकि बेबी के नाम का खुलासा हो गया है।
विराट कोहली को कहां छोड़ अनुष्का शर्मा अकेली मुंबई लौटीं ? देखें वीडियो
मातारा नाम का बताया अर्थ
मसाबा ने अपनी बच्ची के नाम का अर्थ बताते हुए इसपर नई पोस्ट शेयर की है। जिसमें मसाबा अपनी बेटी के नाम के साथ एक गोल्ड और डायमंड जड़ित कंगन दिखाया है, जिसमें वह बताती है, "यह नाम 9 हिंदू देवियों की divine feminine energy का प्रतीक है, उनकी शक्ति और ज्ञान को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि ये हमारी आँखों की स्टार है"। यह पोस्ट मतारा के जन्म के तीन महीने बाद की गई है।
इससे पहले 11 अक्टूबर 2024 को मासाबा गुप्ता के पति सत्यदीप मिश्रा ने बेटी मातारा के इस दुनिया में आने की इंफॉेशन शेयर की थी। उन्होंने व्हाइट लोटस की पिक के साथ बेटी के जन्म की सूचना फैंस और फॉलोअर्स के साथ शेयर की थी। हालांकि तब नाम और चेहरा नहीं दिखाया गया था।
वो कौन सी वजह, Salman Khan के साथ जोडी नहीं बना पाई Kangana Ranaut