सार
दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) और सलीम खान ( Salim Khan ) का सालों बाद गले मिलना चर्चा में रहा।
Manoj Kumar Funeral : दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का 4 अप्रैल को 87 साल की आयु में निधन हो गया। बॉलीवुड ही नहीं पूरे देश से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। भारतीय सिनेमा और राष्ट्र में उनके योगदान को सम्मान देते हुए राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। भारत कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए महानायक अमिताभ बच्चन भी पहुंचे, अंतिम विदाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिगबी अपने पूर्व सहयोगी सलीम खान के साथ गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। सालों बाद दोनों को इस तरह मिलता देख नेटिज़न्स भी इमोशनल हो गए।
अमिताभ ने शोले के राइटर को लगाया गले
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अमिताभ बच्चनऔर सलीम खान को साथ देखा जा सकता है। बिगबी आगे बढ़कर उन्हें नमस्कार करते हैं। अमिताभ ने पहले सलीम खान से हाथ मिलाया और फिर पूरी रिस्पेक्ट से नमस्ते किया। इसके बाद दोनों ने आपस में कुछ बातचीत की इसके एक-दूसरे को गले लगाया। सलीम खान के बेटे अरबाज खान और अभिषेक बच्चन भी यहां मौजूद थे।
पूरे राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
5 अप्रैल को भारतीय सिनेमा जगत ने दिग्गज एक्टर मनोज कुमार को भावभीनी विदाई दी, उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया और मुंबई पुलिस ने भारत कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि देते सलामी दी।
अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी
मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर मनोज कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए कई फेमस सेलेब्रिटी पहुंचीं। अमिताभ बच्चन, सलीम खान, अभिषेक बच्चन और अरबाज खान के अलावा प्रेम चोपड़ा, राजपाल यादव, जायद खान और विंदू दारा सिंह, सुभाष घई, प्रेम चोपड़ा भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।