52 की मंदिरा बेदी 25 वाला लुक, लोगों को याद आ गई DDLJ की एक्ट्रेस
52 साल की मंदिरा बेदी हाल ही में मुंबई में यंग लुक में नजर आईं। वन ऑफ शोल्डर टॉप और मैचिंग पेंट में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अपनी फिटनेस का राज़ भी बताया!
- FB
- TW
- Linkdin
)
DDLJ में काजोल के अलावा मंदिरा बेदी को शाहरुख खान के अपोजिट कास्ट किया गया था। इसके बाद वो मॉडल, फैशन डिजाइनर, टीवी प्रेजेंटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। 5
2 साल की मंदिरा बेदी हाल ही में मंबई की एक लोकशन पर एकदम यंग लुक में स्पॉट हुए हैं।
मंदिरा बेदी सीनियर एक्ट्रेस हैं, वे अक्सर अपने वर्कआउट की तस्वीरें शेयर करती हैं।
52 साल की होने के बावजूद मंदिरा बेदी पर उम्र हावी नहीं हैं, वे आज भी उतनी ही फिट दिखती है, जितनी की कोई 25 साल की लड़की ।
मंदिरा बेदी हाल ही में एक इवेंट में शिरकत करने पहुंची थीं। उन्होंने यहां कि सेल्फी गेट पर पैप्स को पोज दिए हैं।
वन ऑफ शोल्डर टॉप और मैचिंग पेंट में मंदिरा बेदी बेहद खूबसूरत और उम्र से छोटी नजर आ रहीं थीं।
52 साल की उम्र में भी मंदिरा बेदी एकदम फिट एंड फाइन हैं।
मंदिरा बेदी ने एक इंटरव्यू में अपनी फिटनेस का राज खोला था, वे अपने साथ स्पोटर्स शू हमेशा साथ रखती है। जब भी मौका मिलता है, वे रनिंग शुरु कर देती हैं ।