सार
एंटरटेनमेंट डेस्क, mamta kulkarni mahamandaleshwar title kinnar akhada । बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में एक नए अवतार में नजर आई हैं। उन्हें किन्नर अखाड़ा ने महामंडलेश्वर का उपाधि दी है। पूर्व एक्ट्रेस ने 24 जनवरी को प्रयागराज में संगम तट पर पिंडदान भी किया। उन्हें किन्नर अखाड़ा ने उन्हें नया नाम दिया है,कुलकर्णी अब के बाद से यामाई ममता नंद गिरि कहलाएंगी । जल्द उनका पट्टाभिषेक किया जाएगा।
एक दशक के बाद ममता कुलकर्णी ने की भारत में वापसी
क्रिमिनल केस में नाम आने के 13 साल बाद वह भारत वापस आई हैं। एक्ट्रेस ने दैनिक भास्कर के साथ इंटरव्यू में कहा कि वे 2013 के कुंभ मेले में आई थी, अब 144 साल बाद कुंभ का इतना विलक्षण योग बन रहा है तो वे इसमें शिरकत करने के लिए आई हैं। यहां मुझे पर्याप्त सम्मान मिल रहा है, महामंडलेश्वर की पदवी भी दी है।
अक्षय कुमार ने बेचा मुंबई का आलीशान घर, जानें कितने में हुई डील?
किन्नर अखाड़ा ने किया महामंडलेश्वर की पदवी का ऐलान
बता दें कि ममता कुलकर्णी 24 जनवरी की सुबह प्रयागराज पहुंची थीं। वे सीधे किन्नर अखाड़ा पहुंची, यहां उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी से आशीर्वाद लिया। दोनों के बीच करीब लंबी बातचीत हुई, इसके बाद उन्हें महामंडलेश्वर की पदवी देने का फैसला किया गया । वहीं इसके कुछ समय बाद किन्नर अखाड़ा ने इसका ऐलान कर दिया।
फिल्मों में वापसी पर पर बोलीं ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी ने फिल्मों में वापसी पर कहा कि वे इतने साल बाद भारत लौंटी हैं। अब बस आध्यात्म की रंग में ही रंगना चाहती हैं। साल 2000 से मैंने तपस्या शुरू की थी। मेरे गुरु श्री चैतन्य गगन गिरी गुरुनाथ हैं। उन्हीं से दीक्षा ली थी। उनका कुपोली में आश्रम है। मैं बीते 23 साल से कठिन तप कर रही हूं ।
ममता ने एक दिन पहले किया था कुंभ जाने का ऐलान, देखें वीडियो-
राजपाल यादव के पिता नौरंग का निधन ! इस देश में शूटिंग कर रहे थे एक्टर