- Home
- Entertainment
- Bollywood
- उर्वशी रौतेला ही नहीं मल्लिका शेरावत भी गले में कुछ ऐसा लटकाकर पहुंची थीं Cannes, जिसे देख दंग रह गए थे लोग
उर्वशी रौतेला ही नहीं मल्लिका शेरावत भी गले में कुछ ऐसा लटकाकर पहुंची थीं Cannes, जिसे देख दंग रह गए थे लोग
कान्स फिल्म फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला कुछ ऐसे लुक में नजर आईं, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। यह पहली बार नहीं है, जब किसी एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा पहना हो। इससे पहले भी मल्लिका कुछ ऐसे अंदाज में रेड कार्पेट पर पहुंची थीं, जिसे देखकर हर कोई शॉक हो गया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
गले में सांप लटकाए दिखीं मल्लिका
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की कुछ थ्रोबैक फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वो अपने गले में सांप लटकाए हुए नजर आ रही हैं। उनका यह लुक काफी अजीबोगरीब था।
मल्लिका के हाथों में भी नजर आया सांप
इन वायरल फोटोज में मल्लिका के गले के साथ-साथ हाथों में थी सांप लिपटा हुआ नजर आ रहा है।
मल्लिका की 2010 में हुए कान्स की फोटोज
दरअसल मल्लिका 2010 में अपनी हॉरर फिल्म 'हिस्स' को प्रमोट करने पहुंची थीं। इस फिल्म में उन्होंने एक इच्छाधारी नागिन का रोल निभाया था। इस वजह से उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए सांपों के साथ अपना लुक क्रिएट किया था।
मल्लिका के लुक को देखकर डर गए थे लोग
मल्लिका के इस अंदाज की जहां लोग तारीफ कर रहे थे, वहीं कई लोग इसे देख डर गए थे। उनका कहना था कि अगर गलती से भी मल्लिका को यह सांप काट लेता तो क्या होता।
गले में मगरमच्छ लटकाए दिखीं उर्वशी
वहीं अब कान्स 2023 से उर्वशी रौतेला की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वे गले में मगरमच्छ जैसा नेकलेस लटकाए हुए नजर आ रही हैं। उर्वशी के यह नेकलेस एकदम अलग लुक तो दे रहा था, लेकिन इस वजह से वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।