- Home
- Entertainment
- Bollywood
- पैंट पहनना भूल गई..शर्ट की बटनें खोल निकलीं 51 की मलाइका अरोड़ा, लोगों ने लिए मजे
पैंट पहनना भूल गई..शर्ट की बटनें खोल निकलीं 51 की मलाइका अरोड़ा, लोगों ने लिए मजे
मलाइका अरोड़ा का योगा क्लास के बाद का वीडियो वायरल, खुली शर्ट में नज़र आईं। 51 की उम्र में भी फिटनेस से फैंस को किया इम्प्रेस।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बॉलीवुड की एवरग्रीन दीवा मलाइका अरोड़ा जिस भी लुक में दिखती हैं, वह चर्चा का विषय बन जाता है। अब 51 साल की मलाइका की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे शर्ट की बटन खोलकर चलती दिखाई दे रही हैं। देखें मलाइका की ताजा तस्वीरें...
मलाइका अरोड़ा की ये तस्वीरें उस वक्त की हैं, जब वे मंगलवार सुबह बांद्रा इलाके में योगा क्लासेस के लिए गई थीं।
क्लास पूरी करने के बाद मलाइका अरोड़ा जब वहां से निकलीं तो वे फोन पर व्यस्त थीं।
मलाइका अरोड़ा ने इस दौरान शॉर्ट योगा ड्रेस पहनी हुई थी और व्हाइट शर्ट से अपनी अपर बॉडी को कवर किया हुआ था। हालांकि, इस शर्ट की बटनें खुली हुई थीं।
51 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा एकदम फिट नज़र आ रही हैं और उनकी फिटनेस के लोग कायल हो गए हैं।
मलाइका अरोड़ा की वायरल फोटोज और वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स दिल वाली इमोजी शेयर कर उन पर प्यार लुटा रहे हैं।
मसलन एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "Ufff!" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "वह खुद कैसे मेन्टेन करती है यार।" एक यूजर ने लिखा है, "फिटनेस क्वीन।"
कई इंटरनेट यूजर्स मलाइका अरोड़ा को ट्रोल कर रहे हैं। जैसे कि एक यूजर ने लिखा है, "ये पैंट पहनना भूल गई।" एक यूजर का कमेंट है, "ये पैंट क्यों नहीं पहनती?"