कौन पड़ा Malaika Arora के पीछे, 7 PHOTOS में देखें भागती-दौड़ती आईं नजर
बांद्रा में मलाइका अरोड़ा का सिंपल और क्लासी लुक। 'प्ले मोर' लिखी टी-शर्ट ने सबका ध्यान खींचा। फैंस और फोटोग्राफर्स ने घेरा।
- FB
- TW
- Linkdin
)
मलाइका अरोड़ा बांद्रा में नजर आईं। देखते ही वहां मौजूद कई फोटोग्राफर्स के साथ फैन्स उनकी फोटोज क्लिक करने क्रेजी नजर आए। मलाइका सबसे बचती-बचाती दौड़ती अपनी कार तक पहुंची।
मलाइका अरोड़ा को देखते ही फोटोज क्लिक करने वालों की होड़ लग गई। स्कूल स्टूटेंड्स तक उन्हें अपने कैमरे में उतारने के लिए क्रेजी नजर आए।
बांद्रा में नजर आई मलाइका अरोड़ा इस दौरान सिम्पल के साथ क्लासी लुक में नजर आईं। उनके बाल खुले थे और उन्होंने गॉगल लगा रखा था।
मलाइका अरोड़ा इस दौरान बड़ी साइज का टी-शर्ट और जीन्स कैरी किए हुए थीं। उनकी टी-शर्ट पर सबकी नजरें टिकीं रही, जिसपर लिखा था- प्ले मोर।
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा अपने लुक के साथ अपनी फिटनेस के लिए काफी फेमस हैं। मलाइका को देखकर कोई नहीं कह सकता कि 51 साल की हैं।
मलाइका अरोड़ा सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन लाइमलाइट में अक्सर बनी रहती हैं। वे फैशन इवेंट के साथ बॉलीवुड पार्टीज में मौजूद रहती हैं।
मलाइका अरोड़ा ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन लीड रोल कभी नहीं मिला। वे ज्यादातर फिल्मों में आइटम डांस ही करती नजर आईं।
ये भी पढ़ें....
कौन है 90 के दशक का सबसे महंगा हीरो, TOP 3 में शाहरुख-सलमान-अक्षय नहीं
वो एक्टर, जो हीरो बन छाया, विलेन बना तो सुपरस्टार्स तक का हिलाया तख्त