- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 12 साल छोटे अर्जुन कपूर से दूसरी शादी को तैयार 49 साल की मलाइका अरोड़ा! खुद किया यह खुलासा
12 साल छोटे अर्जुन कपूर से दूसरी शादी को तैयार 49 साल की मलाइका अरोड़ा! खुद किया यह खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने के लिए तैयार हैं। खुद मलाइका ने एक बातचीत के दौरान ये संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि वे अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना पसंद करेंगी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
49 साल की मलाइका ने ब्राइड्स टुडे से बातचीत में अपनी दूसरी शादी को लेकर कहा, "जाहिरतौर पर मैंने इसके बारे में सोचा है। लोगों को लगता है कि मैं दूसरी बार शादी को लेकर चिड़चिड़ी हो सकती हूं, लेकिन यह सच्चाई से कोसों दूर है।"
अर्जुन कपूर उम्र में मलाइका अरोड़ा से लगभग 12 साल छोटे हैं। हालांकि, मलाइका की मानें तो उम्र के अंतर का फर्क उनके रिश्ते पर नहीं पड़ता है। वे कहती हैं, "यह हमारे बीच कभी मुद्दा नहीं रहा है।"
मलाइका ने आगे अर्जुन कपूर की तारीफ़ की और कहा, "मुझे लगता है कि वे अपनी उम्र के हिसाब से काफी समझदार हैं। वे ऐसे इंसान हैं, जो बहुत ही लिबर्टेड और केयरिंग हैं। मुझे नहीं लगता कि भगवान अब इस तरह के आदमी बनाता है।"
मलाइका कहती हैं, "मैं और आगे बढ़ सकती थी, लेकिन मैं उनकी क्वालिटीज से प्रभावित हूं। मुझे लगता है कि मैं अभी अपने चरम पर हूं और मैं इसी तरह अगले तीस साल काम करना चाहती हूं। मैं पीछे नहीं हटना चाहती।"
बकौल मलाइका, "मैं और बिजनेस एक्सप्लोर करना चाहती हूं। मैं घूमना चाहती हूं। मुझे अर्जुन के साथ घर बसाना और अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाना अच्छा लगेगा। क्योंकि मुझे लगता है कि हम दोनों इसके लिए तैयार हैं।"
मलाइका पहले अरबाज़ खान की बीवी थीं। 2017 में दोनों का तलाक हुआ था। इसके बाद से वे लगातार अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। 2019 में उन्होंने अपने रिश्ते को सोशल मीडिया के जरिए आधिकारिक कर दिया था।
और पढ़ें…
कैसे पड़ा सुदीप का नाम 'किच्चा'? जानिए BJP में शामिल होने जा रहे कन्नड़ सुपरस्टार के बारे में सबकुछ
'सीता रामम' की एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनकर लगाई इंटरनेट पर आग, भड़के लोग बोले- यह हमारी सीता नहीं है
VIRAL VIDEO: प्रिटी जिंटा ने भिखारी को किया नजरअंदाज़, भड़के इंटरनेट यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी