- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Maidan Trailer Launch : पूरे जोश में दिखे अजय देवगन, बोनी कपूर ने एक्ट्रेस के साथ दिए इस अंदाज़ में पोज
Maidan Trailer Launch : पूरे जोश में दिखे अजय देवगन, बोनी कपूर ने एक्ट्रेस के साथ दिए इस अंदाज़ में पोज
Maidan Trailer Launch : अजय देवग की स्पोर्टस ड्रामा मूवी मैदान का ट्रेलर की लॉन्चिंग के मौके पर प्रियामणि, कीरथि सुरेश, अभिनय राज सिंह समेत पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही । प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने भी स्टार के साथ पोज दिए।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अजय देवगन, प्रियामणि स्टारर मैदान के ट्रेलर लॉन्चिंग पर पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही ।
'मैदान' मूवी में अजय देवगन ने कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई हैं।
'मैदान' को ईद के मौके पर थिएटर में रिलीज किया जाएगा।
बीते दिन 6 मार्च को फिल्म का टीजर जारी किया गया था ।
7 मार्च को दिन के करीब 3 बजे मैदान का ट्रेलर लॉन्च किया गया है।
मैदान के ट्रेलर की लॉन्चिंग Audi 2, PVR JUHU मुंबई में आयोजित की गई थी।
मैदान ट्रेलर की लॉन्चिंग के पहले अजय देवगन ने पैपराजी को पोज दिए।
बोनी कपूर ने भी मैदान के ट्रेलर की लॉन्चिंग के मौके पर मीडियाकर्मियों को पोज दिए।
फिल्म मैदान को अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने डायरेक्ट किया है।
'मैदान' मूवी भारत में फुटबॉल के सबसे बेहतरीन समय को दिखाया गया है।