सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'छावा' ट्रेलर सामने आते ही विवादों में घिर गई गई है। फिल्म के एक सीन पर कई लोगों ने आपत्ति जताई है और अब महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री ने धमकी दी है कि अगर यह सीन हटाया नहीं गया तो वे फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने मांग की है कि 'छावा' रिलीज से पहले एक्सपर्ट को दिखाई जाए और जो कुछ भी आपत्तिजनक है, उसे हटाया जाए। दरअसल, 'छावा' छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। इसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसूबाई का रोल कर रहे हैं। ट्रेलर में दोनों की एक डांस सीक्वेंस दिखाई गई है, जो विवाद की विषय बन गई है।
'छावा' पर छिड़े विवाद पर क्या महाराष्ट्र के मंत्री
महाराष्ट्र सरकार में उद्योग और मराठी भाषा के मंत्री उदय सामंत ने 'छावा' के विवादित सीन पर आपत्ति जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, “धर्म और स्वतंत्रता के रक्षक छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर हिंदी फिल्म बनाना ख़ुशी की बात है। छत्रपति का इतिहास दुनिया को समझाने के लिए ऐसी कोशिस जरूरी है। हालांकि, कई लोगों ने फिल्म में कुछ आपत्तिजनक सीन्स को लेकर अपनी राय व्यक्त की है। हमारा मानना है कि इस फिल्म को एक्सपर्ट और पारखी लोगों को दिखाए बिना रिलीज नहीं किया जाना चाहिए।”
यह भी पढ़ें: हम शोर नहीं करते शिकार करते हैं..छावा के 9 रोंगटे खड़े करने वाले डायलॉग
उदय सामंत ने आगे लिखा है, "महाराज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम चाहते हैं कि फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर इस मामले में तत्काल कार्रवाई करें और आपत्तिजनक चीजें हटा दें। आगे का फैसला फ़िल्म देखने के बाद लिया जाएगा, अन्यथा इस फ़िल्म को रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा।"
यह भी पढ़ें : छत्रपति संभाजी महाराज बन खूब गरजे विक्की कौशल, Chhava का ट्रेलर यहां देखें
कब रिलीज हो रही बॉलीवुड फिल्म 'छावा'?
'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और दिनेश विजान ने इसका निर्माण अपने बैनर मेडडॉक फिल्म्स के तहत किया है। फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना (औरंगजेब), आशुतोष राणा (सरसेनापति हमबीराव), दिव्या दत्ता (सोयराबाई), विनीत कुमार (कवि कलश), डायना पेंटी (औरंगजेब की बेटी ज़ीनत-उन-निसा बेगम) जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे। यह फिल्म 14 फ़रवरी को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी।