सार

महाकुंभ की मोनालिसा फिर चर्चा में, वायरल वीडियो में ममता कुलकर्णी के गाने पर ठुमके लगाती दिखीं। क्या ये वीडियो असली है या AI का कमाल?

Mahakumbh Monalisa Video : महाकुंभ में भगदड़ में 30 से ज्यादा मौत और सैकड़ों लोगों की घायल होने के बाद सुरक्षा इंतजाम तगड़़े कर दिए गए हैं। किसी को भी घाट पर रुकने की परमिशन नहीं हैं। इस बीच इस दर्दनाक हादसे के कई वीडियो वीडियो वायरल हो रहे हैं। हालांकि हालात अब नॉर्मल हो रहे हैं। वहीं एक बार फिर कुंभ की मोनालिसा सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बार उसका एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वो ममता कुलकर्णी के गाने पर जमकर ठुमके लगाती दिख रही है।

मोनालिसा की खूबसूरती के हो रहे चर्चे

मोनालिसा इस समय पूरे देश में हॉट टॉपिक बनी हुई है। उनके सांवले रंग और खूबसूरती की तारीफ तो कंगना रनौत भी कर चुकी हैं। वहीं सनोज मिश्रा नाम के एक फेमस डायरेक्टर ने तो उन्हें अपनी फिल्म तक ऑफर कर दी है। इस बीच मोनालिसा महाकुंभ से बोरिय विस्तर बांधकर कूच कर गई हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि उनके पिता ने लगातार हो रही बदनाम की वजह से उन्हें होम टाउन भेज दिया है।

Deva Review: जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर, शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े की शानदार केमिस्ट्री

ममता कुलकर्णी के गाने पर मोनालिसा के ठुमके

ni8.out9 इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया है, इसमें करन -अर्जुन फिल्म का ऑरिजनल सॉन्ग छत पर सोया था बहनोई गाने पर ममता कुलकर्णी के चेहरे पर मोनालिसा का फेस प्लांट किया गया है। वीडियो में मोनालिसा खूब जम-जमकर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। इंटरनेट पर शेयर किए जा रहे वीडियो को देखकर लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर मोनालिसा को ऐसे डांस करने का क्या जरुरत पड़ गई । लेकिन अब हम आपको बता दें कि ये कोई असल वीडियो नहीं है, मोनालिसा ने ऐसे किसी गाने पर डांस करके वीडियो शेयर नहीं किया गया है। दरअसल ये क्लिप एआई टेक्नीक से बनाई गई है, इसमें ममता के चेहरे को मोनालिसा के चेहरे से बदल दिया गया है।

 

View post on Instagram
 



कमल हासन बोले, 'मुंह धोकर आओ!' जानें रानी मुखर्जी ने क्या किया?