सार

सूरज बड़जात्या ने खुलासा किया कि 'हम साथ साथ हैं' में माधुरी, सलमान की भाभी का रोल करने को तैयार थीं। शाहरुख़ भी इस फिल्म का हिस्सा बन सकते थे।

डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की मानें तो उनकी फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में माधुरी दीक्षित सलमान खान की भाभी बनने को भी तैयार थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह खुलासा भी किया है कि शाहरुख़ खान इस फिल्म के लिए पहली पसंद थे। दरासस्ल, सूरज बड़जात्या इन दिनों राजश्री प्रोडक्शंस की हालिया रिलीज वेब सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसी सिलसिले में वे एक इंटरव्यू में बात कर रहे थे।

‘हम साथ साथ हैं’ के लिए पहली पसंद थे शाहरुख़ खान

सूरज बड़जात्या ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में कहा कि शाहरुख़ खान 'हम साथ साथ हैं' में सैफ अली खान वाले रोल के लिए पहली पसंद थे। वे कहते हैं, “कई साल पहले 'हम साथ साथ हैं' के लिए हम सैफ वाले रोल के लिए बात कर रहे थे। लेकिन यह पुरानी बात हो गई।”

माधुरी दीक्षित भी करना चाहती थीं ‘हम साथ साथ हैं’

सूरज बड़जात्या ने एक अन्य बातचीत में यह भी कहा कि सिर्फ शाहरुख़ खान ही नहीं, माधुरी दीक्षित भी 'हम साथ साथ हैं' का हिस्सा बन सकती थीं। रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में सूरज बड़जात्या ने कहा कि माधुरी दीक्षित 'हम साथ साथ हैं' करना चाहती थीं और वे इसमें सलमान खान की भाभी का रोल करने को भी तैयार थीं। हालांकि, मेकर्स को यह आइडिया पसंद नहीं आया, क्योंकि सलमान और माधुरी इससे पहले 'हम आपके हैं कौन' में रोमांस कर चुके थे।

यह भी पढ़ें : शाहरुख़ खान का वो कारनामा, जिसके चलते रो पड़ी थीं भारती सिंह!

बकौल सूरज, "मैंने माधुरी से कहा कि 'मैं एक पुरुष प्रधान फिल्म बना रहा और अगर मैं आपको सलमान के अपोजिट कास्ट करता हूं तो यह बहुत छोटा सा रोल होगा और अगर मैं आपको मोहनीश बहल के अपोजिट कास्ट करता हूं तो आप सलमान की भाभी का रोल करोगी।' वे बहुत प्यारी लेडी हैं। बोलीं, 'कोई फर्क नहीं पड़ता।साथ काम करने में मजा आएगा।' लेकिन फिर मैंने कहा कि मैं सहज नहीं होऊंगा।" बता दें कि बाद में फिल्म में सलमान के अपोजिट सोनाली बेंद्रे और उनकी भाभी के रोल में तब्बू नज़र आई थीं।

सूरज बड़जात्या ने प्रोड्यूस की है ‘बड़ा नाम करेंगे’

बात 'बड़ा नाम करेंगे' की करें तो इस सीरीज में ऋतिक घंशानी, दीपिका अमीन, कंवलजीत सिंह, जमील खान, अलका अमीन, राजेश जैस, चैत्राली गुप्ते और अंजना सुखानी जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है। सूरज बड़जात्या सीरीज के प्रोड्यूसर हैं, जबकि पलाश वासवानी ने इसे डायरेक्ट किया है। 7 फ़रवरी को यह सीरीज सोनी लिव पर रिलीज हुई है।

यह भी पढ़ें : शाहरुख़ खान ने ठुकराई यह बड़ी फिल्म, 2026 में होने वाली थी रिलीज!