सार

मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने सोनी पिक्चर्स द्वारा बायोपिक में देरी पर निराशा जताई है। डेढ़ साल से बातचीत आगे नहीं बढ़ी, जिससे परिवार चिंतित है।

madhubala biopic delay madhur bhushan upset sony pictures : मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने मधुबाला की बायोपिक के प्रोडक्शन में हो रही देरी के बारे में बात की है। इस प्रोजेक्ट का सपोर्ट करने वाले इंटरनेशनल स्टूडियो को लेकर अपनी निराशा जताई है।

मधुबाला की बहन ने जताई नाराजगी

आईएएनएस से एक इंटरव्यू में मधुर भूषण ने कहा, "वे (सोनी पिक्चर्स) इसके लिए इतना समय ले रहे हैं। हमें नहीं पता कि इस बायोपिक को बनाने की प्रोसेस में कहां समस्याआ रही है । हमारे साथ बातचीत का डेढ़ साल से अधिक समय हो गया है। हम अभी भी इंतजार कर रहे हैं, उनकी ओर से कोई रिएक्शन नहीं आ रहा है। वे इसे बनाने के लिए बहुत एक्साइटेड थे, लेकिन मुझे नहीं पता कि अब क्या हुआ।"

बेटी की वो पोस्ट जिससे अनुपमा की उड़ी नींद, रूपाली गांगुली को ट्रोल कर रहे लोग

डेढ़ साल से आगे नहीं बढ़ी बात

मधुर ने आगे कहा, ''वे अच्छे लोग हैं लेकिन कभी-कभी इससे हमें थोड़ी निराशा होने लगती है। क्योंकि समय जा रहा है। मुझे लगता है, अगर वे इसके बारे में कुछ करते हैं, तो हमें बहुत खुशी होगी। यह सब उन पर निर्भर करता है।” जब मधुर भूषण से पूछा गया कि क्या पिछले डेढ़ साल में उनकी तरफ से कोई कम्युनिकेशन हुआ है, तो उन्होंने कहा, "नहीं, कोई कम्युनिकेशन नहीं हुआ है। हम नहीं जानते कि क्या हुआ। हम किसी के बिजनेस में दखल नहीं दे सकते। शायद उनके कुछ लोगों ने रिजाइन किया है। शायद कई रुकावटें आई हैं। उनका बिजनेस भारत और एलए के बीच बंटा हुआ है।

रैना को अब नहीं मिलेगा समय ! पुलिस ने बढ़ाई मुस्तैदी, दे दिया ये अल्टीमेटम

सोनी पिक्चर्स पर जताया भरोसा

ऐसी चीजें बड़े बिजनेस में होती हैं। मैं इसे ईश्वर पर छोड़ता हूं। प्लीज फिल्म को लेकर जल्दी करें।" यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने मधुबाला की बायोपिक के बारे में किसी बॉलीवुड मेकर से बात की है, क्योंकि कई लोग इस प्रोजेक्ट को लेकर इंटरेस्ट रखतेहैं। इस पर मधुर भूषण ने कहा, "ऐसे कई लोग हैं जो मधुबाला जी पर फिल्म बनाने में इंटरेस्ट रखते हैं। लेकिन हमने सोनी पिक्चर्स के साथ अपना विश्वास जताया है।