एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मच अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में सलमान के साथ-साथ कैटरीना भी धमाकेदार एक्शन करती हुई नजर आ रही हैं, जिसे देख फैंस हैरान रह गए हैं। लोगों का कहना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस हिला देगी। यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहा है। वहीं लोग फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि लोग सोशल एक्स (ट्विटर) पर कैसे रिएक्शन दे रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, ‘टाइगर 3 का ट्रेलर धमाकेदार है। इसमें एक्शन और रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन हैं। इस फिल्म के जरिए सलमान खान एक धमाके के साथ वापस आ गए हैं। मेरा मतलब था बूम। ये फिल्म 12 नवंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार है।’

Scroll to load tweet…

 

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये फिल्म 2000 करोड़ रुपए कमाएगी।’

Scroll to load tweet…

 

तीसरे ने लिखा, ‘जवान और पठान 12 नवंबर को सबके रिकॉर्ड खत्म हो जाएंगे।’

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…

 

वहीं कुछ लोगों ने फिल्म को कई फिल्म की कॉपी कहा और इसे डिजास्टर तक कह दिया।

Scroll to load tweet…

 

3 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। वहीं यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल-तेलुगु में भी रिलीज होगी।

और पढ़ें..

रणबीर कपूर की 'एनिमल' में ऐसा होगा बॉबी देओल का किरदार, एक्टर ने खुद किया खुलासा