सार

बॉलीवुड के असली सीरियल किसर इमरान हाशमी नहीं, आमिर खान हैं! 30 साल के करियर में उन्होंने 14 एक्ट्रेस के साथ ऑन-स्क्रीन किसिंग सीन किए हैं। जानते हैं कौन-कौन सी हीरोइनें इस लिस्ट में शामिल हैं।

Kiss Day Special: वेलेंटाइन वीक के तहत 13 फरवरी को किस डे है। इस मौके पर हम बता रहे हैं बॉलीवुड के उस सीरियल किसर के बारे में जिसने 30 साल में 14 एक्ट्रेस को लिपलॉक किया। वैसे, Kissing की जब भी बात होती है तो लोगों के जेहन में अक्सर इमरान हाशमी का नाम आता है। लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। बॉलीवुड के रियल सीरियल किसर तो आमिर खान हैं। कैसे, आइए जानते हैं।

1- किट्टू गिडवानी

फिल्म - होली

1984 में आई फिल्म 'होली' से डेब्यू करने वाले आमिर ने अपनी पहली ही फिल्म में एक्ट्रेस किट्टू गिडवानी को Kiss किया था। वैसे, इसके अलावा भी उनकी कई फिल्में हैं, जिनमें उन्होंने अपनी एक्ट्रेस को लिपलॉक किया है।

2- जूही चावला

फिल्म - कयामत से कयामत तक

1988 में रिलीज हुई आमिर खान और जूही चावला की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में दोनों ने किसिंग सीन किया था। ये फिल्म उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी।

3- माधुरी दीक्षित

फिल्म - दिल

1990 की ब्लॉकबस्टर मूवी 'दिल' में आमिर खान और माधुरी दीक्षित के किसिंग सीन ने पर्दे पर तहलका मचा दिया था। हालांकि, माधुरी दीक्षित ने इससे पहले फिल्म 'दयावान' में विनोद खन्ना के साथ लिपलॉक किया था।

4- पूजा बेदी

फिल्म - जो जीता वही सिकंदर

1992 में आई 'जो जीता वही सिकंदर' में आमिर खान की किसिंग पार्टनर उस समय की हॉट मॉडल और एक्ट्रेस पूजा बेदी बनी थीं। पूजा बेदी एक्टर कबीर बेदी की बेटी हैं।

5- मनीषा कोइराला

फिल्म - अकेले हम अकेले तुम

आमिर खान ने 1995 में फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' में एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ लिपलॉक किया था। इस फिल्म के बाद आमिर-मनीषा कोईराला की जोड़ी फिल्म 'मन' में दिखी थी।

6- ममता कुलकर्णी

फिल्म - बाजी

1995 में ही आई एक और फिल्म 'बाजी' में आमिर खान ने एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के साथ लिपलॉक सीन दिया था। फिल्म का एक गाना 'धीरे धीरे आप मेरे दिल के मेहमां हो गए' उस दौर का सुपरहिट सॉन्ग बना था।

7- करिश्मा कपूर

फिल्म - राजा हिंदुस्तानी

1996 में आई फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' में तो आमिर खान ने करिश्मा कपूर के साथ अब तक का सबसे लंबा किसिंग सीन दिया था। बारिश में फिल्माए गए इस सीन में आमिर खान करिश्मा कपूर को 40 सेकंड तक चूमते रहे थे।

8- जूही चावला

फिल्म - इश्क

1997 में आई मूवी 'इश्क' में जूही चावला और आमिर खान के बीच एक जबर्दस्त लिपलॉक सीन था। आमिर के साथ ये जूही चावला का दूसरा किसिंग सीन था।

9- रानी मुखर्जी

फिल्म - गुलाम

1998 में रानी मुखर्जी और आमिर की फिल्म गुलाम रिलीज हुई थी। इसमें दोनों के बीच एक किसिंग सीन था। फिल्म के गाने 'आंखों से तूने ये क्या कह दिया' में भी कपल रोमांस करते दिखा था।

10- सोनाली बेन्द्रे

फिल्म - सरफरोश

1999 में रिलीज हुई फिल्म 'सरफरोश' में आमिर खान और सोनाली बेंद्रे रोमांटिक गाने जो हाल दिल का..में किसिंग सीन करते हैं। यह फिल्म उस दौर की सुपरहिट मूवी थी।

11- ट्विंकल खन्ना

फिल्म - मेला

2000 में आई मूवी 'मेला' में आमिर खान ने ट्विंकल खन्ना के साथ किसिंग सीन दिया था। इस फिल्म के बाद ही 2001 में ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी कर ली थी।

12- एलिस पैटन

फिल्म - रंग दे बसंती

2006 में आमिर खान ने फिल्म 'रंग दे बसंती' में विदेशी एक्ट्रेस एलिस पैटन को Kiss किया था। एलिस जाने-माने ब्रिटिश कंजर्वेटिव पॉलिटिशन क्रिस पैटन की बेटी हैं।

13- करीना कपूर

फिल्म - 3 इडियट्स 

आमिर खान ने 2009 में आई फिल्म '3 इडियट्स' में करीना कपूर को Kiss किया था। फिल्म में उन्होंने करीना कपूर के साथ मिलकर बताया कि कैसे किस करते वक्त नाक बीच में नहीं आती।

14- कैटरीना कैफ

फिल्म - धूम

2013 में आई मूवी 'धूम' में आमिर खान ने कैटरीना कैफ के साथ किसिंग सीन किया था।

ये भी देखें : 

Ranveer Allahbadia Daily Income: क्या आप जानते हैं रणवीर इलाहाबादिया की डेली इनकम, इस वजह से हो रही थू-थू

अपने पेरेंट्स को S*X करता.. यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के बयान पर मचा बवाल!