- Home
- Entertainment
- Bollywood
- करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?
करोड़ों के मालिक हैं कपिल शर्मा, जानें कितने पढ़ें-लिखे हैं कॉमेडियन और कितनी है फीस?
कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 हाल ही में रिलीज हुई, हालांकि, मूवी बॉक्स ऑफिस पर जलवा नहीं दिखा पा रही है। कमाई के मामले में फिल्म फिसड्डी साबित हो रही है। इसी बीच कपिल की नेटवर्थ, एजुकेशन और उनकी फीस के बारे में बता रहे हैं।

कपिल शर्मा की नेटवर्थ
कपिल शर्मा मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन्स में से एक हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है। वहीं, बात कपिल की संपत्ति की करें वे करोड़ों के मालिक है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे 300 करोड़ के मालिक हैं।
कपिल शर्मा की एजुकेशन
कपिल शर्मा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अमृतसर के श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की। कॉलेज की पढ़ाई उन्होंने हिंदू कॉलेज से की। बाद में उन्होंने एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर से ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई के दौरान उन्होंने थिएटर और सिंगिंग में भी हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें... Kapil Sharma ने की 8 फिल्में, 4 में किया कैमियो-बॉक्स ऑफिस पर बस इतनी रही हिट
कपिल शर्मा की कमाई
कपिल शर्मा दुनियाभर में लाइव स्टैंड-अप कॉमेडी शोज करते हैं, जिनसे उनकी अच्छी कमाई होती है। इसके अलावा वे ब्रांड एंड्रोसमेंट्स और सोशल मीडिया पोस्ट से भी कमाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे सालाना 35-40 करोड़ कमाते हैं।
कपिल शर्मा का प्रोडक्शन हाउस
कपिल शर्मा का अपना K9 प्रोडक्शंस के नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी है। उन्होंने टीवी कॉमेडी शोज के साथ हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया है। वे द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हर एपिसोड का 5 करोड़ फीस चार्ज करते हैं।
कपिल शर्मा की संपत्ति
कपिल शर्मा की संपत्ति की बात करें तो उनके पास मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ है। पंजाब में एक फार्महाउस है। उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज S350, रेंज रोवर इवोक और वोल्वो XC90 जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।
कपिल शर्मा वर्कफ्रंट
कपिल शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी के साथ फिल्मों में भी काम किया है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 है। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म दादी की शादी है, जिसकी शूटिंग फिलहाल जारी है। ये 2026 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें... कब शुरू होगा द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4, नए सीजन में कौन-कौन लगाएगा कॉमेडी का तड़का?