सार
जुनैद-खुशी की 'लवयापा' और हिमेश की 'बैडएस रवि कुमार' दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में नाकाम रहीं। पहले सोमवार को दोनों फिल्मों का कलेक्शन करोड़ोे से लाखों पर आकर सिमट गया।
Box Office Collection Day 4: सिनेमाघरों में इस वक्त बॉलीवुड की 2 फिल्में देखने मिल रही हैं, जिन पर सबकी नजरें है। ये दो फिल्में है जुनैद खान-खुशी कपूर की लवयापा (Loveyapa) और हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar)। दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज हुई, हालांकि, कमाई के मामले में बैडएस रवि कुमार आगे है। इसी बीच दोनों ही फिल्मों का पहले वीकेंड कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। सामने आए आंकड़े बता रहे हैं कि दोनों ही फिल्मों की हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता है। दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन अब करोड़ों से लाखों पर सिमट गया है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो चौथे दिन दोनों ही फिल्मों यानी लवयापा और बैडएस रवि कुमार ने 60-60 लाख का कलेक्शन किया है।
जुनैद खान-खुशी कपूर की Loveyapa का कलेक्शन
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि पहले ही दिन से फिल्म बॉक्स ऑफिस खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। sacnilk.com की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला। लवयापा ने दूसरे दिन 1.65 करोड़ कमाए। वहीं, तीसरे दिन फिल्म का कमाई 1.75 करोड़ रही। चौथे दिन यानी पहले सोमवार फिल्म 60 लाख ही कमा पाई। लवयापा का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 5.15 करोड़ हो गया है।
ये भी पढ़ें… 2 अफेयर-एक संग लिव-इन, अब ऐसी दिखती है 70 के दशक की खूबसूरत हीरोइन
हिमेश रेशमिया की फिल्म Badass Ravi Kumar का कलेक्शन
हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार को लवयापा के मुकाबले अच्छी ओपनिंग मिली थी। फिल्म ने पहले दिन 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि, पहले दिन के बाद हिमेश की फिल्म की कमाई का आंकड़ा लगातार गिरता चला गया। दूसरे दिन फिल्म ने 2 करोड़ की कमाई की। वहीं, तीसरे दिन मूवी का कलेक्शन 1.4 करोड़ रहा। चौथे दिन यानी पहले सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फेल रही। मूवी ने 60 लाख का कलेक्शन किया। बैडएस रवि कुमार के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 6.75 करोड़ की कमाई कर ली। दोनों ही फिल्म यानी लवयापा और बैडएस रवि कुमार के पास कमाई के लिए चंद दिन और है, क्योंकि 14 फरवरी को विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें..
कौन है ये हसीना जिसने कोट के बटन खोल फ्लॉन्ट की ब्रा, मच गया बवाल
सिर झुकाया-अंगड़ाई ली फिर रश्मिका मंदाना ने दिया फ्लाइंग KISS, मची खलबली, 7 PIX