एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अक्षय फिल्म की स्टारकास्ट के साथ मूवी का प्रमोशन करने में बिजी हैं। इसी बीच फिल्म की पूरी टीम ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत की। इंटरव्यू के दौरान स्टारकास्ट ने खुद से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की और साथ ही एक-दूसरे की पोल भी खोली। इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने खुलासा किया कि वे अपने मोबाइल के बिना नहीं रह सकते हैं। इसी तरह अन्य स्टारकास्ट ने भी खुलासा किया। आपको बता दें कि फिल्म खेल खेल में 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
खेल खेल में की स्टारकास्ट के दिलचस्प खुलासे
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार के अलावा फरदीन खान ने बताया कि उन्हें म्यूजिक सुनना पसंद है। वे ऐसे म्यूजिक सुनते हैं, जिसे सुनकर वे शांति से सो सके। वहीं, अक्षय ने फरदीन की पोल में खोलते हुए बताया कि उनके फोन में डेटिंग एप हैं, हालांकि, वे इसका यूज नहीं करते हैं। इसी तरह फिल्म की स्टारकास्ट ने एमी विर्क को लेकर एक खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें अपनी फोन की कभी भी चिंता नहीं होती है। बता दें कि फिल्म खेल खेल में मल्टी स्टारर मूवी है, इसमें अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, आदित्य शील, प्रज्ञा जायसवाल के साथ फरदीन खान लीड रोल में हैं।
बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रहे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार पिछले 4 साल से लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रहे हैं। 2020 से लेकर अभी तक उनकी 15 फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें से 3 को छोड़कर सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। उनकी बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, कठपुतली, राम सेतु, सेल्फी, मिशन रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा सभी फ्लॉप रही। अब 15 अगस्त को उनकी फिल्म खेल खल में रिलीज हो रही, जो एक सस्पेंस कॉमेडी ड्रामा मूवी है। मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 200 करोड़ है। फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल शाह, शशिकांत सिन्हा अश्विन वर्दे और राजेश बहल हैं। इसे टी-सीरीज फिल्म्स, वाकाओ फिल्म्स और व्हाइट वर्ल्ड प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। बता दें कि खेल खेल में 2016 की इटेलियन फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर्स का रीमेक है।
ये भी पढ़ें...
इन 8 मूवीज में दिखा देश पर मर-मिटने का जज्बा, 1 ने बजट से 14 गुना कमाए
इतना क्लासी और आलीशान है सोनम कपूर का मुंबई वाला घर, 12 INSIDE PHOTOS
कौन है ये बच्ची, जो बनी इंडियन सिनेमा की पहली फीमेल SUPER STAR