सार

अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' की स्क्रीनिंग में दिग्गज नेता शामिल हुए। पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग़ के हीरो सी. शंकर नायर को याद किया। फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होगी।

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2 : अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियांवाला बाग़' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को नई दिल्ली में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अनुराग ठाकुर,  बांसुरी स्वराज और मनजिंदर सिंह सिरसा समेत भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हुए। इस मौके पर अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन भी मौजूद थे। फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले हरदीप सिंह पुरी को अक्षय कुमार और फिल्म से जुड़े अन्य एक्टर्स के साथ बातचीत करते देखा गया।

‘केसरी चैप्टर 2’ की टीम ने जताया बीजेपी नेताओं का आभार

स्क्रीनिंग के दौरान 'केसरी चैप्टर 2' की पूरी टीम ने सभी केंद्रीय मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं का आभार जताया है, जो फिल्म को सपोर्ट करने स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय कुमार और आर. माधवन को सभी नेताओं के साथ पोज देते देखा गया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सी. शंकर नायर की तारीफ़

इससे पहले सोमवर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में एक सभा के दौरान सी. शंकर नायर की तारीफ़ की, जो जलियांवाला बाग़ कांड का पूरा सच सामने लेकर आए थे और 'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार जिनका रोल निभा रहे हैं।पीएम मोदी ने अपने भाषण में जलियांवाला बाग़ नरसंहार के बाद ब्रिटिश एम्पायर के खिलाफ मजबूती से खड़े रहने वाले सी. शंकर नायर को याद किया और कहा, "वे सभी सुख सुविधाओं का मजा ले सकते थे। लेकिन जलियांवाला बाग़ हत्याकांड के बाद उन्होंने अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाई। उन्हें उनके पद से हटा दिया गया। वे केरल से थे और घटना पंजाब में घटी थी। शंकर नायर ब्रिटिश सरकार को कटघरे में लेकर आए। उन्होंने बताया कि आखिर एकता और इंसानियत क्या होती है। हमें जाहिरतौर पर शंकर नायर से सीखना चाहिए।"

अक्षय कुमार ने किया पीएम मोदी का शुक्रिया अदा

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की स्पीच का वीडियो शेयर किया और उनका शुक्रिया अदा किया। अक्षय ने अपनी पोस्ट में लिखा, "महान चेत्तूर शंकर नायर जी और आज़ादी की लड़ाई में उनके योगदान को याद करने के लिए आपका शुक्रिया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी। यह बेहद जरूरी है कि हम एक राष्ट्र के रूप में, विशेष रूप से युवा पीढ़ी उन महिलाओं और पुरुषों के महत्व को समझे, जिन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी, ताकि हम आज़ाद देश में सांस ले सकें। हमारी 'केसरी चैप्टर 2' भी यही समझाने का विनम्र प्रयास है कि हमें अपनी आज़ादी को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए।"

 

View post on Instagram
 

 

'केसरी चैप्टर 2' की स्टार कास्ट और रिलीज डेट

बात केसरी चैप्टर 2 : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियांवाला बाग़' की करें तो इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार ने एडवोकेट सी. शंकर नायर और आर. माधवन ने एडवोकेट नेविल मैककिनले की भूमिका निभाई है। इस कोर्ट रूम ड्रामा में दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त भिडंत देखने को मिलेगी। फिल्म में अनन्या पांडे, रेजिना कैसेंड्रा की भी अहम् भूमिका निभाई है। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।