- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Kesari Chapter 2: अक्षय के आगे Sunny Deol चारों खाने चित्त ! दूसरे दिन कूटे इतने CR
Kesari Chapter 2: अक्षय के आगे Sunny Deol चारों खाने चित्त ! दूसरे दिन कूटे इतने CR
अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ₹ 7.75 Cr करोड़ से ज़्यादा कमाई की। फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है और दर्शकों को भावुक कर रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अक्षय कुमार, आर माधवन, अनन्या पांडे-स्टारर मूवी केसरी चैप्टर 2 का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी ने किया है।
केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की पीरियड ड्रामा, केसरी चैप्टर 2, साल की सबसे प्रतीक्षित रिलीज़ में से एक थी।
जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड कहानी में को बेहद इमोशनल अंदाज में पेश किया गया है। फिल्म देखते समय लोगों की आंखें भर आती हैं।
Sacnilk के ताजां अपडेट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ₹ 17.25 Cr से अधिक की कमाई की है।
केसरी चैप्टर 2 ने शनिवार को हिंदी बेल्ट में कुल 20.47% आक्यूपेंसी रही है।
केसरी चैप्टर 2 के सुबह के शो में दर्शकों की संख्या 11.68% रही। शाम के शो में दर्शकों की संख्या में क्रमशः 26.83%और रात के शो में 41.71% की बढोतरी दर्ज की गई है।
केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ जलियाँवाला बाग में, अक्षय ने रियल हीरो सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जो जलियाँवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई सामने लाने कानूनी लड़ाई लड़ता है।
सनी देओल की जाट को रिलीजहुए 10 दिन हो चुके हैं। इस मूवी ने 19 अप्रैल को शुरुआत आंकड़ों के मुताबिक ₹ 3.75 Cr कमाए हैं।
सनी देओल की जाट ने बीते 10 दिनों में भारत में 69.40 Cr की कमाई की है।