सार

अमिताभ बच्चन पिछले कुछ समय से इस बात को लेकर चर्चा में थे कि क्या वे फिल्मों और ‘KBC’ से संन्यास ले रहे हैं। अब खुद 82 साल के बिग बी ने पूरी स्थिति साफ़ कर दी है। 

पिछले दिनों महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर (अब X) पर एक पोस्ट लिखी थी, जिसके बाद लोग अनुमान लगा रहे थे कि वे फिल्मों से संन्यास लेने की बात कर रहे थे। लेकिन अब खुद बिग बी ने इस पूरे कन्फ्यूजन से पर्दा हटा दिया और खुलकर बता दिया है कि उनकी पोस्ट का असली मतलब क्या था? दरअसल, बिग बी ने X पर लिखा था, "जाने का समय आ गया है।" बिग बी की यह पोस्ट सामने आने के बाद लोग यह सोचने लगे कि वे अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' और फिल्मों से दूर जाने की बात कर रहे थे।  'कौन बनेगा करोड़पति' के नए एपिसोड के प्रोमो के साथ बिग बी ने सभी कयासों पर विराम लगा दिया है।

KBC में अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर चर्चा

KBC के नए प्रोमो में वहां मौजूद फैन्स ने अमिताभ बच्चन से डांस करने के लिए कहा है। इस पर वे तुरंत कहते हैं, "कौन नाचेगा? अरे भाई साहब नाचने के लिए हमको नहीं रखा है यहां।" इस बीच एक फैन ने अमिताभ बच्चन के ट्वीट का जिक्र किया। इस पर अमिताभ कहते हैं, "उसमें एक लाइन थी...जाने का समय हो गया है....इसमें कुछ गड़बड़ी है क्या?" इस एक अन्य फैन ने पूछा, "कहां जाना है सर आपको?"

यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन की 1600 करोड़ की संपत्ति किसे मिलेगी? अकेले अभिषेक बच्चन नहीं वारिस

अमिताभ बच्चन ने बताई ट्वीट की सच्चाई

जवाब में बिग बी बोले, "जाने का समय आ गया है मतलब...." फैन ने बात काटते हुए कहा, "आप यहां से कहीं नहीं जा सकते सर।" इस पर अमिताभ ने कहा, "अरे भाई साहब हमको काम पर जाने का समय आ गया है। गजब बात कर रहे हो यार। और रात को 2 बजे हमको जब यहां से छुट्टी मिलती है तो घर पहुंचते-पहुंचते 1-2 बज जाते हैं तो वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई। तो वहीं तक रह गया...जाने का वक्त है। सो गए हम।"

 

View post on Instagram
 

 

यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन के फैशन फंडे और ग्लोइंग स्किन का राज! KBC में हुआ खुलासा

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। फिल्मों की बात करें तो वे पिछली बार रजनीकांत के साथ तमिल फिल्म Vettaiyan में दिखाई दिए थे। उनकी अपकमिंग फिल्मों में डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' शामिल है, जिसमें वे जटायू के रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म का पहला पार्ट 2026 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगा।