- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कौन है ये हसीना, फिल्म स्क्रीनिंग में टिकीं जिसपर सबकी निगाहें, लाल कपड़ों में दिखी परी, PHOTOS
कौन है ये हसीना, फिल्म स्क्रीनिंग में टिकीं जिसपर सबकी निगाहें, लाल कपड़ों में दिखी परी, PHOTOS
शेखर कपूर और सुचित्रा कृष्णामूर्ति की बेटी कावेरी कपूर ने 'बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म की स्क्रीनिंग पर लाल ड्रेस में कावेरी ने सबका ध्यान खींचा।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बीती रात मुंबई में फिल्म बॉबी एंड ऋषि की लव स्टोरी की स्क्रीनिंग हुई। इस मौके पर लाल कपड़ों में दिखी हसीना पर सबकी निगाहें टिकीं रही। आपको बता दें कि ये हसीना और कोई नहीं बल्कि डायरेक्टर शेखर कपूर और सुचित्रा कृष्णामूर्ति की बेटी कावेरी कपूर। कावेरी फिल्म बॉबी एंड ऋषि की लव स्टोरी से डेब्यू कर रही हैं।
फिल्म बॉबी एंड ऋषि की लव स्टोरी की स्क्रीनिंग में लीड स्टारकास्ट वरदान पुरी और कावेरी कपूर ने साथ में फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
सुचित्रा कृष्णामूर्ति और शेखर कपूर भी फिल्म बॉबी एंड ऋषि की लव स्टोरी की स्क्रीनिंग में नजर आए। दोनों ही बेटी कावेरी कपूर को सपोर्ट करने पहुंचे थे।
फिल्म बॉबी एंड ऋषि की लव स्टोरी की स्क्रीनिंग में अविका गौर भी नजर आईं। अविका ने भी फिल्म की लीड स्टारकास्ट के साथ पोज दिए।
फिल्म बॉबी एंड ऋषि की लव स्टोरी की स्क्रीनिंग में बोनी कपूर भी पहुंचे। इस मौके पर वे कावेरी कपूर को दुलार करते नजर आए।
फिल्म बॉबी एंड ऋषि की लव स्टोरी की स्क्रीनिंग में लीड स्टारकास्ट कावेरी कपूर और वरदान पुरी ने बेहद खुश नजर आए। आपको बता दें कि वरदान बॉलीवुड के खूंखार विलेन अमरीष पुरी के पोते हैं।
फिल्म बॉबी एंड ऋषि की लव स्टोरी की स्क्रीनिंग में शेखर कपूर ने बेटी कावेरी और वरदान पुरी के साथ पोज दिए।
आपको बता दें कि सुचित्रा कृष्णामूर्ति और शेखर कपूर का तलाक हो चुका है। हालांकि, दोनों ही बेटी कावेरी को सपोर्ट करने फिल्म बॉबी एंड ऋषि की लव स्टोरी की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें....
2 अफेयर-एक संग लिव-इन, अब ऐसी दिखती है 70 के दशक की खूबसूरत हीरोइन
कौन है ये हसीना जिसने कोट के बटन खोल फ्लॉन्ट की ब्रा, मच गया बवाल