सार
Akshay Kumar Namastey London Box Office. अक्षय कुमार की फिल्म 'नमस्ते लंदन' एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है। मेकर्स ने इस फिल्म को होली के मौके पर फिर से रिलीज करने का ऐलान कर दिया है। 14 मार्च से इस फिल्म को एक बार फिर थिएटर्स में देखा जा सकेगा। मेकर्स ने फिल्म की 'नमस्ते लंदन' की री-रिलीज का ऐलान करे हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "इस होली, 14 मार्च को 'नमस्ते लंदन' को फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज करने का ऐलान करते हुए हमें बेहद ख़ुशी हो रही है। अविस्मरणीय गाने, आइकॉनिक डायलॉग्स और टाइमलेस रोमांस के जादू को दोबारा जीने के लिए तैयार हो जाइए।" मेकर्स ने इसके साथ फिल्म का मूविंग पोस्टर भी शेयर किया है।
Namastey London का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बनी 'नमस्ते लंदन' पहली बार 23 मार्च 2007 को रिलीज हो हुई थी। यानी रिलीज के 18 साल पूरे करने से 9 दिन पहले इसे फिर से सिनेमाघरों में लाया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस फिल्म का निर्माण लगभग 31 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि भारत में इसने 37.29 करोड़ रुपए का नेट और वर्ल्डवाइड 71.41 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था। फिल्म को सेमी हिट का वर्डिक्ट मिला था।इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने ही किया था।
Namastey London की स्टार कास्ट
'नमस्ते लंदन' में अक्षय कुमार लीड रोल में थे और उनके अपोजिट कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में ऋषि कपूर, नीना वाडिया, रितेश देशमुख, उपेन पटेल, जावेद शेख, वीर दास, कुणाल कुमार और गुरप्रीत घुग्गी जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका थी।फिल्म के गाने हिमेश रेशमिया ने कंपोज किए थे, जबकि इसका बैकग्राउंड म्यूजिक सलीम सुलेमान ने दिया था। फिल्म के 'मैं जहां रहूं' और 'रफ्ता रफ्ता' जैसे गाने बेहद पॉपुलर हुए थे।