सार

कार्तिक आर्यन ने आखिरकार एक दशक बाद अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की! डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उन्होंने छात्रों के साथ डांस भी किया और अपने कॉलेज के दिनों को याद किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, kartik aaryan dy patil university convocation engineering degree । कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) को हाल ही में मुंबई में डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय ( DY Patil University in Mumbai ) के दीक्षांत समारोह ( convocation ceremony ) में डिग्री से सम्मानित किया गया था, एक्टर ने करीब एक दशक पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की थी। एक्टर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर इस इवेंट के कुछ क्लीपिंग शेयर की है। इसमें वह कॉलेज छात्रों के साथ डांस करते और अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए नजर आए।

कार्तिक को मिल गई डिग्री 

शनिवार को कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपने कॉलेज आउटिंग का एक वीडियो भी शेयर किया है। कार्तिक ने वीडियो के साथ लिखा, "बैकबेंच पर बैठने से लेकर मेरे दीक्षांत समारोह के लिए मंच पर खड़े होने तक - ये एक शानदार जर्नी रही है।"

 

View post on Instagram
 

 

कॉलेज के टीचर्स को कहा थैंक्स

कार्तिक आर्यन ने आगे कहा, “डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय, आपने मुझे यादें, सपने दिए और अब, आखिरकार, मेरी डिग्री एक दशक से अधिक समय बाद मुझे मिल गई है। विजय पाटिल सर, मेरे टीचर्स, यहां मौजूद युवा सपने देखने वालों को आपके प्यार के लिए धन्यवाद- ऐसा लग रहा है जैसे मैं घर आ रहा हूं।''

भूल भुलैया 3 के टाइटल ट्रैक पर किया डांस

वीडियो में, कार्तिक कॉलेज जर्सी जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जिस पर उनका नाम लिखा हुआ है। उन्होंने छात्रों से भरे खचाखच भरे सभागार ( Auditorium ) को संबोधित कर रहे हैं। वहीं कार्तिक ने इस स्टेज पर अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 के टाइटल ट्रैक पर शानदार डांस करके भी दिखाया। बता दें कि कार्तिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे जब उन्हें 2011 में लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में ब्रेक मिला। वहीं अब उन्हें इंजीनियरिंग की डिग्री  मिल गई है तो फैंस पूछ रहे है, बॉस वापस इंजीनियरिंग करोगे क्या..।