सार

करीना कपूर खान ने रविवार को गुजराती थाली का लुत्फ़ उठाया। कढ़ी और उंधियू की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने इसे अपना 'जुनून' बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kareena Kapoor Khan eats this Gujarati dish । करीना कपूर खाने की बहुत शौकीन हैं, वे अक्सर पति के साथ रेस्टारेंट में फूड का आनंद लेते हुए देखी जाती हैं। वहीं वे सोशल मीडिया पर अपने टेस्टी फूड का स्वाद लेने की झलकियाँ शेयर करते देखा जाता है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सनडे के 'जुनून' की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह गुजराती फूड का आनंद ले रही थीं।

करीना कपूर खान हर दिन खा सकती हैं ये खाना

12 जनवरी को, करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टेस्टी फूड की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें कढ़ी और उंधियू ( Kadhi and Undhiyu ) शामिल थे। ये लंच उनकी करीबी दोस्त, पूनम दमानिया लेकर आईं थीं। इस खाने पर अपनी खुशी जाहरि करते हुए, करीना ने कहा, "यार कढ़ी और उंधियू.. (एक लाल दिल वाले इमोजी के साथ) हर कोई गुज्जू भोजन ( गुजराती फूड) को लेकर मेरी टेस्टी जुनून को जानता है ..मेरी पूनी को धन्यवाद... ।
 

 

स्विट्जरलैंड में सेलीब्रेट किया न्यू ईयर 2025 का जश्न 

करीना कपूर हाल ही में पति सैफ अली खान और बेटों तैमूर और जेह के साथ नए साल की छुट्टियों से लौटी हैं। ऐसा लग रहा है कि इस बार ये कपल ने स्विट्जरलैंड में छुट्टियां बिताने के लिए गया था, वहीं एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्यारी तस्वीरों की एक सीरीज भी शेयर की थी।

 

View post on Instagram
 

 

सैफ अली खान का लुक

रेड हील्स के साथ ब्लिंग ड्रेस पोशाक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सैफ अली खान काले पैंटसूट और मैचिंग बो टाई में हैंडसम हंक लग रहे थे। कैप्शन में लिखा है, "2025 के लिए इसी मूड के साथ घर जा रहा हूं।"