सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नज़र आ रही हैं और उनके किरदार को काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस बीच कंगना अपनी फिल्म को सक्सेसफुल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। वे लगातार इसे प्रमोट करने के लिए इंटरव्यू दे रही हैं और दिलचस्प खुलासे भी कर रही हैं। कंगना ने अब तक किसी खान सुपरस्टार के साथ काम नहीं किया है और इसकी वजह उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में बताई है। उन्होंने इस बातचीत में यह दावा भी किया है कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने उन्हें दीपिका पादुकोण स्टारर 'पद्मावत' भी ऑफर की थी।
कंगना रनौत ने बताई खान सुपरस्टार्स संग काम ना करने की वजह
कंगना रनौत ने अजीत भारती को दिए एक इंटरव्यू में मेनस्ट्रीम सिनेमा में महिलाओं को मिलने वाले सीमित रोल्स को लेकर चिंता जाहिर की। कंगना ने कहा, "कई बड़ी फिल्मों में एक्ट्रेसेस के रोल बेहद छोटे होते हैं। मुझे इस तरह के कई ऑफर मिले। यहां तक कि खांस (सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख़ खान) की ओर से भी। लेकिन मेरा रोल सिर्फ 10-15 मिनट का था, जो अपमानजनक लगा। ऐसी फ़िल्में महिलाओं को सही तरीके से पेश करने में विफल रहती हैं।"
यह भी पढ़ें : कंगना रनौत आखिर क्यों हैं स्वरा भास्कर के साथ काम करने तैयार,बताई वजह
कंगना रानौत का दावा- संजय लीला भंसाली ने ऑफर की थी 'पद्मावत'
कंगना ने इसी बातचीत में सीधे तौर पर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का नाम लिए बिना कहा, "एक जाने-माने डायरेक्टर, जिन्होंने प्रॉस्टिट्यूट को लेकर 'हीरा मंडी' और 'बाजीराव मस्तानी' बनाई है। महिलाओं को ऑफर करने के लिए और भी बहुत कुछ है। मैं इस प्रोफेशन के लोगों का सम्मान करती हूं। मैंने 'रज्जो' में सेक्स वर्कर का रोल किया है, लेकिन सीमित चित्रण परेशान करने वाला है। जब मुझे 'पद्मावत' ऑफर की गई तो मैंने उनसे स्क्रिप्ट की रिक्वेस्ट की। लेकिन उन्होंने कहा, 'मैं स्क्रिप्ट नहीं देता।' मैंने उनसे अपने रोल के बारे में पूछा तो वे बोले- यह दर्पण में हीरो-हीरोइन को तैयार होते हुए देखने के दर्द के बारे में है।" कंगना ने इस बातचीत में दावा किया कि दीपिका पादुकोण का किरदार 'पद्मावत' में मुख्य रूप से तैयार होने के बारे में था। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "मैं ऐसे लोगों को उजागर नहीं करना चाहती, लेकिन क्या मुझे ऐसे डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहिए।"
यह भी पढ़ें : संसद में प्रियंका गांधी से मिलीं कंगना रनौत, जानिए दोनों के बीच क्या बात हुई?
'इमरजेंसी' बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर रही?
कंगना रनौत के निर्देशन में बनी और उन्हीं के लीड रोल वाली 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस पर इसे ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला है। तीन दिन में इस फिल्म ने भारत में 10.35 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 12.30 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमण और विशाक नायर की भी अहम् भूमिका है।