सार

कंगना रनौत ने मनाली में अपना नया रेस्टोरेंट 'द माउंटेन स्टोरी' खोला है। उन्होंने बताया कि उन्हें शेयर बाजार में निवेश करना पसंद नहीं है और वे लोगों से जुड़ना चाहती हैं। 12 साल पहले उन्होंने रेस्टोरेंट खोलने की इच्छा जताई थी।

कंगना रनौत की मानें तो वे शेयर मार्केट में पैसा नहीं लगाती हैं। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है, जो इसी बात की ओर इशारा कर रहा है। इस बातचीत में उन्होंने अपने नए रेस्टोरेंट 'द माउंटेन स्टोरी' के बारे में भी बात की, जो कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही मनाली में खोला है। उन्होंने इस रेस्टोरेंट को अपने लिए गिफ्ट बताया है।

कंगना रनौत का नया तोहफा

कंगना रनौत ने Brut India से बातचीत में कहा, "यह (रेस्टोरेंट) मेरे लिए एक तोहफा भी है, खुद को इंगेज रखने का एक और ज़रिया। मैं राइटर हूं। फिल्ममेकिंग में भी मेरा इंटरेस्ट है। मैं एक एक्ट्रेस भी हूं। यह मेरी अभिव्यक्ति है। यह मेरा अभिवयक्ति का तरीका है। अगर हम एक-दूसरे से ना जुड़े तो जिंदगी में रखा ही क्या है?"

यह भी पढ़ें : कंगना रनौत क्यों नहीं करतीं खान सुपरस्टार्स संग काम? बताई चौंकाने वाली वजह!

कंगना को बेवकूफ रहना पसंद

बकौल कंगना, "मैं उनमें से नहीं हूं कि स्टॉक्स खरीद लिए या कोई रेंटल इनकम। मुझे पसंद नहीं है। मुझे लगता है कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ इंगेज होना चाहती हूं। मेरी लाइफ के फंडे कुछ ज्यादा ही ही बेवकूफी टाइप के हैं। तो मैं वैसी ही हूं। बेवकूफ बनके रहना पसंद है मुझे।"

कंगना रनौत की पुराने ख्वाहिश

कंगना ने 2013 में भविष्य में खुद का कैफे खोलने की ख्वाहिश जताई थी। उस वक्त कंगना ने दीपिका पादुकोण और अन्य महिला सेलेब्रिटीज के साथ एक राउंड टेबल डिस्कशन में हिस्सा लिया था। उनसे पूछा गया था कि अगले 10 सालों में वे खुद को कहां देखती हैं तो उन्होंने कहा था कि वे रेस्टोरेंट खोलना चाहती हैं। कंगना ने कहा था, "मैंने दुनियाभर का खाना खाया है और अमेजिंग रेसिपीज का कलेक्शन किया है। मैं कहीं खूबसूरत कैफेटेरिया खोलना चाहूंगी। मैं फ़ूड में काफी अच्छी हूं।" उस वक्त दीपिका ने उन्हें जवाब देते हुए कहा था, "मैं आपकी पहली क्लाइंट बनूंगी।" हाल ही में कंगना ने एक वीडियो शेयर किया था और दीपिका पादुकोण को टैग करते हुए लिखा था, "अगर बातों का कोई चेहरा होता....हाहाहा...तो वो मैं होती। दीपिका आपको मेरी पहली क्लाइंट होना चाहिए।"

यह भी पढ़ें : संसद में प्रियंका गांधी से मिलीं कंगना रनौत, जानिए दोनों के बीच क्या बात हुई?

कंगना रनौत की पिछली फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत को पिछली बार फिल्म 'इमरजेंसी' में देखा गया था, जिसमें वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखी थीं। इस फिल्म की डायरेक्टर भी खुद कंगना ही थीं। कंगना की पिछली फिल्मों की तरह यह फिल्म भी कमाल दिखाने में फेल हो गई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 16.52 करोड़ रुपए की कमाई की।