सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इस बात का खुलासा खुद कंगना ने सोशल मीडिया के जरिए किया है। ऐसे में इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं।
रणवीर अल्हाबादिया और सनी लियोनी: एक भविष्यवाणी जो सच हुई?
इस प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी 'इमरजेंसी'
कंगना ने इस बात का एलान करते हुए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इमरजेंसी नेटफ्लिक्स पर 17 मार्च को पर रिलीज हो रही है।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'इमरजेंसी' के राइट्स खरीदने के लिए नेटफ्लिक्स ने कंगना को मोटी रकम दी है।
CID अब OTT पर, जानें कब और कहां देखने मिलेगा TV का मोस्ट फेमस क्राइम शो
आपको बता दें कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' ने 21.65 करोड़ की कमाई की थी। वहीं इसने दुनियाभर में 23.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। ऐसे में यह फिल्म साल 2025 की महा डिजास्टर फिल्म साबित हुई थी। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म ओटीटी पर लोगों को कितनी पसंद आती है।
क्या महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री होगी 'छावा' ? विक्की कौशल की फिल्म पर सस्पेंस बरकरार
'इमरजेंसी' ने की थी महज इतनी कमाई
फिल्म ‘’इमरजेंसी' को कंगना ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म उस समय को दिखाती है, जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सख्त और तानाशाही शासन को अपनाया था।फिल्म 'इमरजेंसी' की कहानी इंदिरा गांधी के कार्यकाल के महत्वपूर्ण समय, खासकर आपातकाल के 21 महीनों पर आधारित है। उस समय लोगों की स्वतंत्रता को खत्म कर दिया गया था और सरकार ने अपनी शक्तियों का खूब इस्तेमाल किया था। इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं।
और पढ़ें..
सलमान-एटली की फिल्म पर संकट के बादल? जानें चौंकाने वाली वजह!