सार
Tanisha Mukerji Trolled: तनिषा मुखर्जी की रिवीलिंग ड्रेस पर बवाल! सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है ट्रोलिंग। यूजर्स ने कहा, 'शर्मनाक'!
Tanisha Mukerji Viral Video: काजोल की छोटी बहन तनिषा मुखर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे बेहद ही वाहियात ड्रेस में नज़र आ रही हैं। वीडियो रविवार (13 अप्रैल) को मुंबई में हुए एक इवेंट का है, जिसमें तनिषा के अलावा सुष्मिता सेन, वामिका गब्बी, हुमा कुरैशी और बाबिल खान जैसे सितारे में भी शामिल हुए थे। इस मौके के लिए तनिषा ने ब्लाक सी-थ्रू ड्रेस पहनी थी, जिसके ऊपर सफ़ेद फूल लगे हुए थे। यह ड्रेस देखने में घटिया तो लग ही रही थी, बेहद रिवीलिंग भी थी। उनका वायरल वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें इस ड्रेस के लिए बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।
तनिषा मुखर्जी के वायरल वीडियो पर आए ऐसे कमेंट
तनिषा मुखर्जी का वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "इसे बोल्डनेस नहीं, अश्लीलता कहते हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "नंगा नाच हो रहा है बॉलीवुड में।" एक यूजर ने लिखा है, "उर्फी जावेद को टक्कर देने की नाकाम कोशिश।" एक यूजर का कमेंट है, "अपनी उम्र के हिसाब से कपड़े पहनना चाहिए।" एक यूजर ने लिखा है, "लानत है काजोल की बहन पर।मुझे ख़ुशी है कि काजोल ने कभी ऐसा नहीं किया। घटिया पब्लिसिटी स्टंट। थोड़ा सा मशहूर होने के लिए लोग कैसे अपना ईमान बेच देते हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "यह शर्मनाक है। डूब मरो चुल्लू भर पानी में।" एक यूजर का कमेंट है, "फेमस होने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं ये लोग।"
अजय देवगन की साली और काजोल की बहन हैं तनिषा मुखर्जी
47 साल की तनिषा मुखर्जी दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा की छोटी बेटी हैं। वे काजोल की छोटी बहन और अजय देवगन की साली हैं। तनिषा पेशे से एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'नील एंड निक्की', 'सरकार', 'टैंगो चार्ली', 'वन टू थ्री', 'तुम मिलो तो सही', 'कोड नाम अब्दुल' और 'लव यू शंकर' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे साउथ और मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। 2013 में तनिषा 'बिग बॉस 7' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आई थीं और फर्स्ट रनरअप रही थीं। उन्हें 'गैंग्स ऑफ़ हंसीपुर' जैसे शोज में जज और 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 7' और 'झलक दिखला जा 11' जैसे रियलिटी शोज में बतौर कंटेस्टेंट देखा जा चुका है।