- Home
- Entertainment
- Bollywood
- नामी हसीना ने छुए पैर, चौंक कर ऐसे किया शबाना आजमी ने रिएक्ट, देखें 6 PHOTOS
नामी हसीना ने छुए पैर, चौंक कर ऐसे किया शबाना आजमी ने रिएक्ट, देखें 6 PHOTOS
मुंबई में डब्बा कार्टेल के ट्रेलर लॉन्च पर ज्योतिका ने शबाना आजमी के पैर छुए। स्टार-स्टडेड इवेंट में दोनों कलाकारों ने खूब मस्ती की और फोटोग्राफर्स को पोज़ दिए।
- FB
- TW
- Linkdin
)
मंगलवार को वेब सीरीज डब्बा कार्टेल का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ। इस मौके पर वेब सीरीज की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। ज्योतिका ने शबाना आजमी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
वेब सीरीज डब्बा कार्टेल इवेंट में जैसे ही ज्योतिका ने शबाना आजमी के पैर छुए तो वे पहले चौंक गई फिर मुस्कराते हुए आशीर्वाद दिया।
ज्योतिका-शबाना आजमी की वेब सीरीज डब्बा कार्टेल नेटफ्लिक्स पर देखने मिलेगी। ये 28 फरवरी से स्ट्रीम होगी।
वेब सीरीज डब्बा कार्टेल में ज्योतिका और शबाना आजमी मस्ती के मूड में नजर आईं। दोनों ने साथ-साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
शबाना आजमी वेब सीरीज डब्बा कार्टेल इवेंट सबसे ज्यादा मस्ती करती नजर आईं। उन्होंने सिर पर डिब्बा रखकर पोज दिए।
वेब सीरीज डब्बा कार्टेल में ज्योतिका-शबाना आजमी के साथ अंजली आनंद और शालिनी पांडे भी हैं।
ये भी पढ़ें..
न्यू लुक में Shraddha Kapoor लगी किलर, दिए ऐसे-ऐसे पोज घायल हुआ कईयों का दिल
साजिद नाडियाडवाला की वो 8 फिल्में, जिनसे मचा BO पर गदर, 4 तो अक्षय की