सार
जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। आइए जानते हैं आखिर कैसी है डायरेक्टर अद्वैत चंदन और स्नेहा देसाई की फिल्म।
एंटरटेनमेंट डेस्क. शुक्रवार को सिनेमाघरों में जुनैद खान ( Junaid Khan) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की फिल्म लवयापा (Loveyapa) रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज के साथ क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। स्टार किड्स से सजी फिल्म की कहानी शानदार और मॉर्डन लव को दिखाती है। जुनैद-खुशी दोनों की यह पहली फिल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसके पहले दोनों ओटीटी पर नजर आए थे। न्यू जनरेशन को इम्प्रेस करने वाली फिल्म लवयापा के डायरेक्टर अद्वैत चंदन और स्नेहा देसाई हैं। आइए, जानते हैं फिल्म लवयापा का रिव्यू...
ये भी पढ़ें… लड़खड़ाते हुए आमिर खान के बेटे की मूवी देखने आई सलमान की मां, ये CELEBS भी दिखे
कैसी है लवयापा की कहानी
डायरेक्टर अद्वैत चंदन और स्नेहा देसाई की फिल्म लवयापा में दिखाया कि गौरव (जुनैद खान) और बानी (खुशी कपूर) एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। दोनों की लवस्टोरी का पता बानी के पिता (आशुतोष राणा) को चलता है और वो दोनों के प्यार की परीक्षा लेने की सोचते हैं। वो गौरव और बानी को एक दूसरे के मोबाइल फोन एक्सचेंज करने को कहते हैं। फोन एक्सचेंज होते ही पूरा खेल बदल जाता है। दोनों की जिंदगी में अजीबोगरीब चीजे होने लगती है। कहानी में ऐसा नया ट्विस्ट आता है, जिससे दोनों हिल जाते हैं। अब दोनों की जिंदगी में क्या बदलाव आता है, दोनों इन चीजों से कैसे निपटते हैं, क्या दोनों प्यार की परीक्षा की पास हुए या नहीं.. इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
कैसी रही स्टार किड्स की एक्टिंग
फिल्म लवयापा में आमिर खान के बेटे जुनैद खान का काम सबको पसंद आया। उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे एक अच्छे एक्टर हैं। उनके एक्सप्रेशन में कई वेरिएशन भी देखने को मिले। वहीं, खुशी कपूर ने अपने किरदार के लिए काफी मेहनत की। फिल्म में उन्होंने अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया है। फिल्म में दोनों ही स्टारकिड की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। बात आशुतोष राणा की करें तो उनकी अदाकारी पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। वे एक मंझे हुए कलाकार है। उनका स्टाइल और अदायगी स्क्रीन पर शानदार दिखीं। फिल्म का डायरेक्शन और कहानी की भी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म के डायलॉग बहुत अच्छे हैं, हालांकि, एडिटिंग में थोड़ी कमी नजर आई क्योंकि कुछ सीन्स को बेवजह खींचा गया। इंटरवल के बाद फिल्म कहीं-कहीं स्लो नजर आई,े लेकिन फिल्म देखी जा सकती है। फिल्म में निखिल मेहता, आदित्य कुलश्रेष्ठ, कीकू शारदा, जेसन थाम जैसे कलाकार भी हैं।
ये भी पढ़ें…
भाई के संगीत में प्रियंका चोपड़ा का जलवा, देसी लुक में नजर आए जीजू निक
सलमान खान की जुड़वा की 2 हसीनाएं, एक गुमनाम, दूसरी कर रही ये काम