- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Jiah Khan Suicide Case: मां के साथ कोर्ट पहुंचे सूरज पंचोली, चेहरे पर दिखी बैचेनी और उदासी, PHOTOS
Jiah Khan Suicide Case: मां के साथ कोर्ट पहुंचे सूरज पंचोली, चेहरे पर दिखी बैचेनी और उदासी, PHOTOS
Jiah Khan Suicide Case: जिया खान सुसाइड केस में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई होगी। आरोपी सूरज पंचोली मां जरीना वहाब के सथ कोर्ट पहुंच गए हैं। सूरज की फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें उनके चेहरे पर बैचेनी और उदासी साफ दिख रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
जिया खान सुसाइड केस में शुक्रवार को सुनवाई होनी है। आरोपी सूरज पंचोली अपनी मां जरीना वहाब के साथ कोर्ट पहुंच गए हैं।
जिया खान आत्महत्या मामले में होने वाली सुनवाई में शामिल होने सूरज पंचोली कोर्ट पहुंच गए हैं। सूरज को कोर्ट के बाहर मीडियावालों ने घेर लिया।
जिया खान सुसाइड मामले की सुनवाई में शामिल होने पहुंचे सूरज पंचोली की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटोज में उके चेहरे पर उदासी साफ दिख रही है।
जिया खान मामले की सुनवाई में पहुंचे सूरज पंचोली कोर्ट के बाहर अपनी मां जरना वहाब को संभलाते नजर आए। जरीना भी इस मौके पर उदास नजर आईं।
जिया खान आत्महत्या केस की सुनवाई थोड़ी देर में शुरू होने वाली है। कोर्ट के बाहर जरीना वहाब बेटे सूरज पंचोली के साथ नजर आई।
सीबीआई कोर्ट में जिया खान मामले की सुवनाई में शामिल होने पहुंचे सूरज पंचोली अपनी मां जरीना वहाब को प्रोटेक्ट करते नजर आए।
जरीना वहाब ने बेटे सूरज पंचोली का हाथ पलभर के लिए भी नहीं छोड़ा। दोनों जिया खान केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर स्पॉट हुए।
ये भी पढ़ें...
Jiah Khan Case: जानें आखिर क्या हुआ था जिया खान के सुसाइड करने से घंटाभर पहले
Jiah Khan Case में 10 साल बाद होने जा रहा फैसला, मामले में फंसे सूरज पंचोली की मां की बढ़ी बैचेनी
कौन है जिया खान, सिर्फ 3 मूवी में किया काम, जानें क्यों लगाई थी फांसी