सार

Jaya Bachchan Video Viral: मनोज कुमार की प्रेयर मीट में जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक व्यक्ति पर गुस्सा करती दिख रही हैं। लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Jaya Bachchan At Manoj Kumar Prayer Meet: एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन रविवार (6 अप्रैल) को भारत कुमार उर्फ़ मनोज कुमार की प्रेयर मीट में पहुंची थीं। CINTAA द्वारा रखी गई इस प्रार्थना सभा में पहुंचकर जया ने मनोज कुमार को श्रद्धांजलि तो दी, लेकिन उसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उनका वीडियो वायरल हो गया। प्रेयर मीट के दौरान जया का वह रूप देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 4 अप्रैल तड़के तकरीबन 3:30 बजे मनोज कुमार का निधन हुआ और 5 अप्रैल को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसके अगले दिन सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन यानी CINTAA ने मुंबई में दिवंगत सुपरस्टार के लिए प्रार्थना सभा रखी, जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे थे और जया बच्चन भी उनमें से एक थीं।

मनोज कुमार की प्रेयर मीट से जया बच्चन का वीडियो वायरल

मनोज कुमार की प्रेयर मीट से जया बच्चन का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि व्हाइट सूट पहने जया वहां मौजूद एक महिला का हाथ पकड़कर उसे साइड में ले गईं और उससे बात करने लगीं। इसी दौरान एक आदमी (जो संभवतः उस महिला के साथ ही था) मोबाइल से वीडियो या फोटो लेने लगा। जब जया की नज़र उस आदमी पर पड़ा तो वे आपा खो बैठीं। जया ने उस आदमी को कड़क लहजे में कुछ कहा और फिर वहां से चली गईं।

76 साल की जया बच्चन को जमकर ट्रोल कर रहे लोग

फोटो जर्नलिस्ट पल्लव जायसवाल ने 76 साल की जया का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में रेड हार्ट की इमोजी के साथ लिखा है, "जया बच्चन गुस्सा और इरिटेट हो गईं।" 

 

View post on Instagram
 

 

वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स जया बच्चन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "डेढ़ फुट की लुगाई को कितना एटीट्यूड है बे।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ये अपने लोगों की रिस्पेक्ट नहीं करती तो ये लोगों की क्या रिस्पेक्ट करेगी?" एक यूजर का कमेंट है, "निहायत बदतमीज़।" एक यूजर ने लिखा, "ये अहंकारी औरत है और ये अपना अहंकार साथ लेकर चलती है।" एक यूजर का कमेंट है, "पागल बुद्धी।" एक यूजर ने लिखा है, "बुढ़ापे में पागल हो गई है।"