Jaya Bachchan on Aishwarya Madhuri Derogatory Comments: हॉलीवुड के फेमस शो 'द बिग बैंग थ्योरी' के एक सीन को लेकर विवाद हो गया है। दरअसल, शो के एक एपिसोड में जया बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित का भद्दे तरीके से कम्पेरिजन किया गया। इस विवाद के बाद जया बच्चन भड़क उठीं। उन्होंने ऐश्वर्या-माधुरी की तुलना को लेकर भद्दे कमेंट्स करने वाले एक्टर कुणाल नायर को पागलखाने भेजने तक की बात कही दी।

जानें क्या बोलीं जया बच्चन?

शो 'द बिग बैंग थ्योरी' में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय पर किए गए आपत्तिजनक कमेंट्स को लेकर जया बच्चन ने कहा- लगता है कुणाल नायर पागल हो चुका है। बेहद गंदी जुबान है उसकी। ऐसे लोगों को तो पाखलखाने भेज देना चाहिए। कुणाल के परिवार से इस तरह का सवाल पूछना चाहिए कि इस तरह के भद्दे कमेंट्स करने पर उन्हें कैसा लगता है?

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए 'बिग बैंग थ्योरी' के एक एपिसोड में जया बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की गलत तरीके से तुलना की गई। इसमें शेल्डन कूपर के रोल में नजर आने वाले जिम पार्सन्स माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या की तुलना करते हुए कहते हैं- ऐश्वर्या राय गरीबों की माधुरी दीक्षित हैं। इस पर कुणाल नायर कहते हैं- ऐश्वर्या राय देवी की तरह थीं और उनकी तुलना में माधुरी दीक्षित लंपट प्रॉस्टिट्यूट हैं। माधुरी दीक्षित के लिए प्रॉस्टिट्यूट जैसे शब्द बोलने की वजह से लोग कुणाल नायर पर बुरी तरह भड़क गए। इस शो के खिलाफ नेटफ्लिक्स को नोटिस भी जारी किया गया है। इस एपिसोड को महिलाओं का अपमान करने और उन्हें नीचा दिखाने वाला बताया गया है।

नेटफ्लिक्स को भेजा लीगल नोटिस :

लेखक और पॉलिटिकल एनालिस्ट मिथुन विजय कुमार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को इसके लिए कानूनी नोटिस भी भेजा है। उनका कहना है कि स्ट्रीमिंग सर्विस उपलब्ध कराने वालों की ये जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कंटेंट की क्वालिटी चेक करें। ये किसी भी तरीके से किसी की भावनाओं को आहत करने वाला नहीं होना चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने इस एपिसोड को हटाने की मांग भी की है।

उर्मिला मातोंडकर ने बताया ओछी मानसिकता :

माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय को लेकर की गई भद्दी टिप्पणी पर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का रिएक्शन भी आया है। उर्मिला ने मैंने इस एपिसोड को नहीं देखा है, लेकिन अगर सच में ऐसा कुछ कहा गया है तो ये बेहद आपत्तिजनक है। ये कमेंट करने वाले की ओछी मानसिकता को बताता है। उन्हें भले ये मजाक लगता हो, लेकिन ये अपमानजनक है।

ये भी देखें : 

PHOTOS: रामचरण तेजा की पार्टी में बेहद खूबसूरत लगीं काजल अग्रवाल, बीवी-बच्चों संग पहुंचे नागार्जुन; ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट