- Home
- Entertainment
- Bollywood
- जीन्स एडजस्ट की, टी-शर्ट नीचे सरकाया, फिर जाह्नवी कपूर ने दिए किलर पोज, 6 PHOTOS
जीन्स एडजस्ट की, टी-शर्ट नीचे सरकाया, फिर जाह्नवी कपूर ने दिए किलर पोज, 6 PHOTOS
जाह्नवी कपूर 'लवयापा' स्क्रीनिंग पर अपनी ड्रेस एडजस्ट करती दिखीं। ब्लैक टी-शर्ट और जीन्स में क्यूट लग रहीं जाह्नवी ने कैमरे के सामने कई पोज दिए।
- FB
- TW
- Linkdin
)
जाह्नवी कपूर बीती रात अपनी बहन की फिल्म लवयापा की स्क्रीनिंग की पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज दिए। पोज देने से पहले वह अपनी जीन्स और टी-शर्ट एडजस्ट करतीं नजर आईं।
जाह्नवी कपूर पोज देने से पहले अपनी सरकती जीन्स को ऊपर एडजस्ट करती नजर आईं।
जाह्नवी कपूर ने फोटोग्राफर्स को पोज देने से पहले अपना टी-शर्ट भी एडजस्ट किया। वे अपनी बेली छुपाती नजर आईं।
लवयापा की स्क्रीनिंग में जाह्नवी कपूर ब्लैक शॉर्ट टी-शर्ट और जीन्स में नजर आई। खुले बाल और मेकअप में वे बेहद खूबसूरत दिखीं।
जाह्नवी कपूर ने कपड़े एडजस्ट करने के बाद कैमरामैन्स को एक से बढ़कर एक पोज दिए। उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं।
जाह्नवी कपूर की टी-शर्ट इस मौके पर चर्चा में रही। उनकी टी-शर्ट पर लवयापा लिखा था और बहन खुशी के साथ उनके बचपन की फोटो भी देखने मिली।
ये भी पढ़ें...
SRK ने किया आमिर खान को Kiss, सलमान संग दिखीं बॉन्डिंग, लवयापा स्क्रीनिंग की PIX
प्रियंका चोपड़ा के भाई को लगी हल्दी-मेहंदी, खुशी में नाची पीसी की मां