Jaideep Ahlawat New Property Price: पाताल लोक जैसी वेब सीरीज से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग छाप बना चुके जयदीप अहलावत ने मुंबई में नया लग्जरी फ़्लैट खरीदा है। इस प्रॉपर्टी के लिए उन्होंने और उनकी पत्नी ज्योति हुड्डा ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। बताया जा रहा है कि जयदीप और ज्योति की यह प्रॉपर्टी बांद्रा वेस्ट स्थित पूर्णा अपार्टमेंट नाम के रेसिडेंशियल एरिया में है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अहलावत ने इस प्रॉपर्टी के लिए 60 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी और 30 हजार रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई है।
जयदीप अहलावत की नई प्रॉपर्टी की कीमत और एरिया
रिपोर्ट्स में रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के हवाले से दावा किया गया है कि जयदीप अहलावात और ज्योति हुड्डा की नई प्रॉपर्टी का कारपेट एरिया 1950 वर्गफीट है, जबकि इसका बिल्ट-अप एरिया 2341 वर्गफीट बताया जा रहा है। प्रॉपर्टी के साथ कपल को चार कारों के लिए पार्किंग स्पेस भी मिला है। अब इस प्रॉपर्टी की कीमत की बात करते हैं। ख़बरों में दावा किया जा रहा है कि इसके लिए जयदीप और ज्योति ने 10 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से 3 किमी. दूर जयदीप अहलावत की नई प्रॉपर्टी
बताया जा रहा है कि जयदीप अहलावत की यह प्रॉपर्टी वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से महज 3 किमी. की दूरी पर है। पूर्णा अपार्टमेंट में प्रॉपर्टी का एवरेज रेट फिलहाल 41200 वर्ग फुट चल रहा है। जबकि अंधेरी वेस्ट के बाकी इलाकों में प्रॉपर्टी का एवरेज रेट 38 हजार वर्ग फुट है। यह इलाका वाइब्रेंट कामर्शियल स्पेस, मॉडर्न ऑफिस कॉम्प्लेक्स और एंटरटेनमेंट सेंटर्स के लिए जाना जाता है।
जयदीप अहलवात फिल्मों और वेब सीरीज के एक्टर
45 साल के जयदीप अहलावत फिल्मों और वेब सीरीज के पॉपुलर एक्टर हैं। वे 2010 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उन्होंने 'आक्रोश', 'खट्टा मीठा', 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर', 'गब्बर इज बैक', 'रईस', 'महाराज' और 'ज्वेल थीफ' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे 'बार्ड ऑफ़ ब्लड', 'पाताल लोक' और 'द ब्रोकन न्यूज' जैसी वेब सीरीज में भी नज़र आ चुके हैं।